1 बुधवार को सिंगोड़ी कवारेटीन सेंटर से जबलपुर भेजे गए 32 सेम्पल में से 7 लोगो की रिपोर्ट आई है। इसमें मालहनवाड़ा निवासी दो लोगों जिसमें एक महिला और एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ए डी एम राजेश बाथम ने बताया कि ये दोनों मृतक कोरोना पॉजिटिव किसान लाल के रिश्तेदार हैं। उन्होंनेबताया की किसनलाल के पिता जो कोरोना पॉजिटिव है का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है। 2 सरकार और प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी जमाती बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही कुछ मामला जिले के सौंसर में देखने को मिला है.यहां प्रशासन को चकमा देकर 4 जमाती आराम से रह रहे थे. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.पुलिस ने बताया कि सौंसर के रहने वाले चार जमाती मरकज में शामिल हुए थे. लेकिन वो इसकी जानकारी छुपा रहे थे. 3 बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनपुर में एक फार्च्यून वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया ।बताया जा रहा है कि इस वाहन में गांधी गंज क्षेत्र के एक व्यापारी का बेटा एक युवती को लेकर जा रहा था पुलिस काफी देर से हाइवे से इस गाड़ी का पीछा कर रही थी, वाहन चालक ने पुलिस से बचने के लिए गाडि को इमली खेड़ा से सोनपुर पी एम आवास की तरफ मोड़ दिया था जहां वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।इस मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है।वही। कार्रवाई को लेकर कोतवाली पुलिस सवालों के घेरे में है। 4 कोरोना वायरस के बीच देश में हुए लॉक डाउन पर जहां शराब की सभी दुकानें बंद है वहीं दूसरी ओर शराब की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है छिंदवाड़ा पुलिस ने बैल बाजार क्षेत्र में नाजिम नामक एक व्यक्ति को 52 लीटर देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा। 5 छिंदवाड़ा जिला प्रशासन और नगर निगम कोरोनावायरस की महामारी से शहर को बचाए रखने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रहा है और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से शक्ति कर रहा है इस दौरान अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर टनल बनाए गए हैं इसी क्रम में गुरुवार को बस स्टैंड पर सैनिटाइजर चैनल बनाया गया है जिससे लोगों को सेनिटाइज किया जा सके। 6 कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है और अब करोना संक्रमित मरीजों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने बताया कि अब सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से करुणा संक्रमित मरीजों पर नजर रखना और भी आसान हो गया है इसे कहीं पर भी मोबाइल से देखा जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया पैरामेडिकल स्टाफ के लिए जिला अस्पताल में सैनिटाइजेशन टनल बनाया गया है जिसके कारण मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ा है और उसको ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं। 7 एक तरफ करो नाम हमारी विकराल रूप लेती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को भोजन और खाद्य सामग्री के लिए अब परेशान होना पड़ रहा है और छिंदवाड़ा शहर के कई गरीब खाद्य सामग्री नहीं ला पा रहे हैं जिसको देखते हुए शासन के निर्देशानुसार तहसीलदार ने सर्वे कराकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई है स्थानीय एमएलबी स्कूल में गुरुवार को खाद्य सामग्री जिसमें 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल वितरित किया गया। 8 पेट्रोलिंग पर जाते है। तो झांकते है लोगों के घरों में और कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों के चेहरे में मुस्कान आ जाती है। छिंदवाड़ा आरपीएफ पिछले पंाच दिनों से एक अभियान चला रहा है जिसमें वे पेट्रोलिंग पर चलते हुए लोगों से उनके खाने पीने का हाल चाल लेते हुए निकलते हैं और जैसे ही उन्हे इस बात की जानकारी होती है कि उनके घर में राषन नहीं है तो अपने साथ रखी पोटली उन्हे दी जाती है। इस दौरान उन्हे मुह में मास्क एवं हाथ धोने की सलाह भी दी जाती है। गुरूवार को भिमालगोंडी एवं घडेला के बीच कई लोगों को राषन सामग्री दी गई। 9 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। शासकीय अधिवक्ता व जोनल रेलवे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि कल पूरे छिन्दवाडा जिले मे उनके समर्थकों द्वारा उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। बता दे कि छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके का जन्मदिन 10 अप्रैल को है। 10 मोहखेड विकासखण्ड के ग्राम खुनाझिरखुर्द में रहने वाली जनपद सदस्य एंव अनुसूचित महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरूणा तिलंते द्वारा कोरोना वायरस संकट के चलते उन्होंने स्वयं मास्क तैयार कर और जरूरमंदो को राहत सामग्री का वितरण भी किया गया. 11 जिला मुख्यालय के नजदीकी मोहखेड विकासखंड कि ग्राम पंचायत बीसापुरकला में खुलेआम उड रही है। लाॅक डाउन की धज्ज्यिां; जिले भर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सब्जी बाजार में सोसल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है; ओर तो और प्रषासन का भी इस ओर ध्यान नहीं गया जबकि बीसापुरकला के स्थानीय निवासी ने बताया की यहाँ रोजाना बाजार लगता है ओर प्रतिदिन भीड रहती है किराना दुकाने भी लगातार खुल रही हैं; 12 कोरोना वायरस बचाव को लेकर जनता को जागरूकता का पाठ पढ़ाने वाले मोहखेड पंचायत के सचिव लालाजी पवार बिना मास्क के ग्राम में भ्रमण कर शासन के नियमों की सरेयाम धज्जियां उडा रहे है। जब उनसे इस बारे में बात की जाती है तो वे अपनी बांधी हुई तौलिया भी निकाल देते है। ग्रामीणों ने इनकी लापरवाही के लिए इन पर कार्रवाई की मांग की है;। 13 कोरोना वायरस संकट को खत्म करने के उद्देश्य से मोहखेड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत़ सिललेवानी कें सरपंच सर्किला देवकरण झिंझोनकर एंव सचिव विलाश लोंखडे द्वारा समूचे ग्राम के समस्त वार्डो एंव मजरे-टोले में कृषि पंप के माध्यम से सेनेटाइजर छिडकाव किया। और ग्रामीणो को सोशल डिसेंसिंगका संदेश देते हुए लाकडाउन का पालन करने की अपील की। 14 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा संपूर्ण नगर की होटलों से दूषित मिष्ठान नमकीन एकत्रित कर पेयजल सप्लाई के लीकेज सुधारने वाले गड्ढे में ही सड़ी हुई मिठाईयां डालकर बंद कर दिया गया था । जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फिर से नगर पालिका प्रशाशन गुरुवार सुबह से उसी स्थान पर दोबारा गड्डा करके बुधवार डाले गए मिष्ठान को निकाला गया और दूसरी जगह गड्ढा करके बैंड किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल सफाई प्रभारी कर्मचारी सुशील लदरे शहित पूरी टीम उपस्थित थी। 15 वैश्य महासभा ने कोरोनावायरस की इस महामारी में भोजन की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए नगर निगम कमिश्नर को ₹75000 की राशि का चेक सौंपा. नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही के घर पहुंचकर वैश्य महासभा के प्रदेश मंत्री विजय झांझरी ने वरिष्ठ सदस्यों के साथ पहुचकर उन्हें चेक सौपा।