शिकारपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा की। छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि हाल ही में शहर की एक नाबालिक के साथ बलात्कार हुआ है इस मामले में छिंदवाड़ा पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है।जबकि प्रदेश भाजपा सरकार विकास यात्रा निकाल रही है और जिले के किसान प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काटते हुए आत्महत्या कर रहे हैं।छिंदवाड़ा में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार पर जिले के बजट में कटौती करने का आरोप लगाया मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी हॉर्टिकल्चर कॉलेज और फुटबॉल अकैडमी के मुद्दों को लेकर उन्होंने शिवराज सरकार को जमकर घेरा।