राष्ट्रीय
21-May-2022

कुत्ते लेकर पहुंचा केदारनाथ धाम केदारनाथ मंदिर में कुत्ते के जाने पर मचा बवाल केदारनाथ मंदिर में कुत्ते के जाने पर बवाल मचा हुआ है.पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज घूम रहे हैं. इसमें एक कुत्ते को उसका मालिक केदारनाथ मंदिर में मौजूद नंदी के चरण स्पर्श करवा रहा है. लोग कुत्ते से नंदी को स्पर्श करवाने पर नाराज हैं. इतना ही नहीं बदरी-केदार मंदिर कमेटी (Badri Kedar Temple Committee) ने इसपर कानूनी एक्शन लेने की मांग की है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर कमेटी के सीईओ ने प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज करवा दी है. पहले जैसा भारत चाहती है कांग्रेस कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. उन्होंने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत अभी अच्छी स्थिति में नहीं है। भाजपा ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है। आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। सिद्धू अब कैदी नंबर 241383 बन गए रोडरेज केस में पटियाला सेंट्रल जेल गए नवजोत सिद्धू अब कैदी नंबर 241383 बन गए हैं। जेल के अंदर जाने के बाद उन्हें यह कैदी नंबर अलॉट हुआ है। सिद्धू ने शुक्रवार शाम को पटियाला सेशन कोर्ट में सरेंडर किया था। वहां मेडिकल करवाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पहले उन्हें लाइब्रेरी अहाते में रखा गया। हालांकि, बाद में कैदी नंबर अलॉट कर बैरक नंबर 10 में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उन्हें हत्या में सजा काट रहे 8 कैदियों के साथ रखा गया है। बढ़ सकती हैं नवाब मलिक की मुश्किलें अंडरवर्ल्ड डॉन 'दाऊद' इब्राहीम की बहन हसीना पारकर से जमीन खरीदने के आरोप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि नवाब मलिक, उनके भाई असलम मलिक, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी सरदार खान के बीच कुर्ला स्थित गोवावाला कॉम्प्लेक्स को लेकर कई दौर की बैठकें हुई थीं। मर्सिडीज की एक कार 1100 करोड़ में नीला जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज की एक कार 1100 करोड़ में नीलाम हुई है। मर्सिडीज बेंज 300 SLR मॉडल की यह स्पोर्ट्स कार 1955 में बनी थी। लुक्स और परफॉर्मेंस की वजह से ये काफी मशहूर हुई थी। कारों के दीवाने इसे 'मोनालिसा ऑफ कार्स' कहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलामी में सिर्फ 10 लोगों को बुलाया गया था। अमेरिकन बिजनेसमैन डेविड मैकनील ने सबसे ऊंची बोली लगाई।


खबरें और भी हैं