क्षेत्रीय
08-Jun-2020

नगर में कोराना मरीज पॉजिटिव सामने आने से प्रशासन और पुलिस ने मुस्तैदी के साथ कंटेंटमेंट ऐरिया बनाकर लोगों की आवाजाही को रोका वही नगर के सभी बाजारों को बंद करा कर है ऐहतियातन तौर पर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है शाढौरा में पहला कौराना पॉजिटिव केस मिलने से शाढ़ौरा वासियों की चिंताएं बढ़ गई मुंबई में सर्विस करने वाले शाढ़ौरा के युवक का पॉजिटिव मामला सामने आ जाने से सदर बाजार और उसके आसपास के एरिया को कंटेंटमेंट घोषित किया गया यह युवक 4 दिन पूर्व मुंबई से यहां पहुंचा था उसने स्वयं अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराई और अपने आपको आइसोलेट किया वहीं लोगों का कहना यह भी है कि युवक ने अपनी सजगता का परिचय इस तरह दिया कि वह अपने मम्मी पापा से भी नहीं मिला पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अशोकनगर स्वास्थ्य महकमा शाढौरा स्वास्थ्य महकमे के साथ पहुंचा और युवक को अपने साथ आइसोलेट करने के लिए ले जाया गया वहीं युवक के माता-पिता को भी अशोकनगर ले जाकर आइसोलेट किया है विशेष बात यह है कि अशोकनगर जिले में भी अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है आज सुबह जो स्वास्थ्य रिपोर्ट आई हैं उसमें अशोकनगर जिले में 3 मरीज पॉजिटिव मिले हैं जिसमें शाढौरा सहित अशोकनगर शहर से दो पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं


खबरें और भी हैं