मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज है । सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को राजधानी भोपाल मैं धरने पर बैठ गए । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बयान देते हुए बताया कि आज वह संगठन की एक सूत्रीय मांग अनुकंपा नियुक्ति को लेकर धरना और भूख हड़ताल पर बैठे हैं । उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 52 जिले में करीब 300 से अधिक अनुकंपा आश्रित हैं । जो अपनी नियुक्ति को लेकर पिछले करीब 4 साल से इंतजार कर रहे हैं बावजूद इसके विभाग द्वारा उन्हें नियुक्ति देने की बजाय नियम प्रक्रियाओं में उलझा कर बरसों से भटका या जा रहा है जिसके विरोध में वह अब भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं शुक्रवार को भूख हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि अगर उनकी मांग पर सरकार ने जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर वह 15 मई से चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।