फूंकी ट्रेनें! डिप्टी CM के घर पर हमला देश में उग्र प्रदर्शन! ट्रेनों में लगाई आग! डिप्टी CM के घर पर हमला केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में तीसरे दिन भी उग्र प्रदर्शन जारी है। 19 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है। बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर पथराव किया गया है।बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर पथराव किया गया है।आक्रोशित युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है। अग्निपथ के सपोर्ट में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। काग्रेस पार्टी के कई नेता भी योजना का विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस के ही सीनियर लीडर मनीष तिवारी ने पार्टी लाइन से अलग राय रखी है। उन्होंने इस योजना को सरकार का सही दिशा में कदम बताया है।एक टीवी चैनल से बातचीत में तिवारी ने कहा- इस वक्त देश को मोबाइल आर्मी, यंग आर्मी की जरूरत है। आप इसे पसंद करें या न करें, लेकिन मुझे लगता है कि वन रैंक-वन पेंशन योजना के चलते, बढ़ता पेंशन का बोझ सरकार की काउंटिंग से आगे निकल गया होगा। सनफ्लावर-सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए तक की कमी देश के ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सनफ्लावर और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई नरमी के बाद ये कटौती की गई है। नए MRP के साथ तेल अगले हफ्ते बाजार में पहुंच जाएगा। अल कायदा के बाद IS ने दी भारत में आतंकी हमले की धमकी अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट्स खोरासान (IS-K) ने भारत में आतंकी हमले की धमकी दी है। यह धमकी IS-K ने अपने अल अजैम फाउंडेशन पर न्यूज बुलेटिन जारी कर दी। बुलेटिन के एक वीडियो में BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दिखाया गया है। पिछले हफ्ते देश के अलग अलग शहरों में, जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा भी दिखाई गई। इसमें UP में बुलडोजर एक्शन को भी दिखाया गया है। अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर सीबीआई का छापा भ्रष्टाचार मामले में (Corruption Case) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot) के जोधपुर स्थित आवास पर आज सुबह सीबीआई ने छापा (CBI Raid) मारा. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी की टीम अग्रसेन गहलोत के ऑफिस भी पहुंची थी. बता दें कि अग्रसेन गहलोत पहले से ही उर्वरक निर्यात मामले (Fertilizer Export Case) में कथित गड़बड़ी के लिए ED की जांच के दायरे में हैं. देश में कोरोना वायरस के 12847 नए मामले दर्ज देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 12847 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कल के मुकाबले ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, गुरुवार देश में 12,213 नए मामले सामने आए थे जिसमें आज बढ़ोतरी हुई है. आज ये मामले बढ़कर 12847 हो गए हैं. बता दें, इस दौरान 14 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है.