1. डॉक्टर हड़ताल पर मरीज होंगे परेशान! शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हो गया है। काली पट्टी बांधकर हड़ताल करने के बाद आज जिले के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने 2 घंटे ओपीडी बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके कारण अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार का दिन जिला अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए काफी मुसीबत भरा रह सकता है। दरअसल शुक्रवार यानी 17 फरवरी से सभी चिकित्सक हड़ताल पर जा रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल में चिकित्सक और प्रशासनिक कार्य पूरी तरह बंद होंगे। बता दें कि पुरानी पेंशन लागू करने चिकित्सक कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों की दखलअंदाजी बंद करने और चिकित्सकों को समयबद्ध प्रमोशन दिए जाने की मांग को लेकर चिकित्सक आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक शासन उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 2. राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुंची छिंदवाड़ा राज्यपाल अनुसुइया उइके पांच दिवसीय प्रवास पर आज अपने गृह जिला छिंदवाड़ा पहुंची। इस दौरान इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उनका जिले वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।राज्यपाल अनुसुइया उइके ने शिवरात्रि पर्व की सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। बता दे कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रही अनुसुईया उइके अब मणिपुर राज्य की नई राज्यपाल बनकर जा रही है। इस दौरान वे पांच दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा जिले में आई हुई है। जहां पर उन्होंने आज पत्रकारों से चर्चा की। 3. पातालेश्वर मेले स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर और एसपी शिवरात्रि पर्व पर शहर के पातालेश्वर धाम और मोक्ष धाम स्थित महाकाल मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।मेले स्थल का निरीक्षण करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज कलेक्टर शीतला पटले एसपी विनायक वर्मा पहुंचे। उनके साथ एसडीएम अतुल सिंह एडिशनल एसपी संजीव उइके निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान कलेक्टर ने पातालेश्वर शिवलिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। 4. शिव मंदिर बड़ा कुआं में मनाया स्थापना दिवस शिव मंदिर बड़ा कुआं में आज मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में दिनभर पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। भगवान शिव सहित अन्य प्रतिमाओं का श्रद्धालुओं के द्वारा हवन पूजन और अभिषेक किया गया। जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ जो देर रात तक चलता रहा। 5. शक में पत्नी की हत्या शिवपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदूखेड़ा में पति ने मारपीट कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। मिली जानकारी के मुताबिक तेंदूखेड़ा निवासी अखिलेश उईके अपनी पत्नी सीमा उईके पर अक्सर शक करता था। जिससे परिवार में विवाद होता था। मंगलवार की रात को पति पत्नी के बीच में विवाद होने पर पति ने डंडे से पत्नी के साथ जमकर मारपीट की थी।जिससे वह लहूलुहान हो गई थी।आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है। 6. नागपुर ने जीता इंडियन ऑयल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंदिरा प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में इंडियन ऑयल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें श्री दादा साईं साईं बोरवेल बीटीसीए नागपुर ने डीसीए मेरठ को 23 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू प्रवीण चौधरी नितिन खंडेलवाल संदीप मालवीय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। 7. भोलेनाथ की निकली बारात ओम हर हर महादेव सेवा भगत समिति द्वारा विगत 12 वर्षों से शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात संतोषी माता मंदिर चार फाटक से निकाली जाती है। इसी क्रम में आज समिति के द्वारा गाजे बाजे ढ़ोल नगाड़े के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गई। जिसमें देवता दानव भूत प्रेत और विविध झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान नेपाल से लाए गए 2100 रुद्राक्ष का वितरण बारात में किया गया। 8. डीडीसी कॉलेज में स्नेह सम्मेलन डीडीसी कॉलेज में आज संस्था का वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। पिछले 4 सालों बाद कॉलेज में स्नेह सम्मेलन का भव्य रुप से आयोजन किया गया है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि 17 फरवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन होगा जिसके बाद विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 9. रॉयल क्लब की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता पीजी कॉलेज में रॉयल क्लब के द्वारा 9 फरवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। इस स्पर्धा में विविध टीमों के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन भाजपा युवा नेता शंटी बेदी के द्वारा किया गया है। जिसमें विजेता टीम को 2 लाख रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 10. पीजी कॉलेज में जनभागीदारी समिति की बैठक पीजी कॉलेज में आज जनभागीदारी समिति की पहली बैठक आयोजित हुई जिसमें लगभग 50 लाख रूपये के कार्यों की स्वीकृति जन भागीदारी समिति के द्वारा प्रदान की गई है। इस बैठक में जनभागीदारी समिति के सभी 14 सदस्य मौजूद थे। बैठक में प्राध्यापकों की नियुक्ति कर्मचारियों का वेतन मान बढ़ाना कॉलेज का मेंटेनेंस कार्य और अन्य कार्यों की भी स्वीकृति हुई है। जनभागीदारी समिति के भारत घई ने इस संबंध में जानकारी दी। 11. महादेव मेले को लेकर लगा त्रिशूल बाजार पचमढ़ी के चौरागढ़ में शिवरात्रि के अवसर पर कई वर्षों से परंपरागत शिवरात्रि मेला लग रहा है। महादेव मेले में जाने के लिए भक्तों की बड़ी तादाद शहर से होकर जाती है। महादेव पर्व को लेकर शहर में त्रिशूल बाजार सज गया है। जहां पर 51 रूपये से लेकर 21 हजार रुपए तक की कीमत के त्रिशूल बाजार में उपलब्ध है।