1000 करोड़ के पॉन्जी स्कैम में फंसे गोविंदा एक्टर से होगी पूछताछ एक्टर गोविंदा का परिवार इस समय मुश्किलों में फंस गया है. दरअसल एक्टर का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है. कहा जा रहा है कि गोविंदा से द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग पूछताछ करेगी. गोविंदा के पास नोटिस भेजा गया है जहां उनसे कुछ सवाल किए जाएंगे. उन्हें समय पर हाजिर होना होगा. अथॉरिटीज का कहना है कि गोविंदा ने Solar Techno Alliance कंपनी को अपने कुछ वीडियोज में एंडॉर्स किया है. इनपर कुछ प्रमोशनल वीडियोज बनाए हैं. बिग बॉस 17 प्रोमो रिलीज सलमान ने अनाउंस की थीम इंडियन टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शो के 17वें सीजन के होस्ट सलमान खान ही रहेंगे। मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सलमान ने शो की थीम पर बात की है। शो का नया सीजन ‘दिल दिमाग और दम’ थीम पर बेस्ड होगा। फिल्म फेस्टिवल के लिए निकलीं शहनाज गिल शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। बता दें इन दिनों दोनों एक्ट्रेसेस अपनी अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।