खेल
03-Jan-2020

1 साल 2019 में धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लैबुशेन ने 2020 में भी धमाकेदार शुरुआत की है. उन्होंने सिडनी में खेले जा रहे साल के पहले टेस्ट मैच में ही शतक ठोक दिया है. यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच है. 2 वेस्टइंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक लेने वाली भारतीय टीम रविवार (5 जनवरी) को साल का पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम इस साल अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगी. 3 वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए जेसन होल्डर को आराम दिया है. 4 भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले मनजोत कालरा पर दो साल का बैन लग गया है. यह मामला उम्र विवाद का है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मनजोत को उम्र में धोखाधड़ी करने का दोषी माना है. 5 वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा का मानना है कि कोहली की अगुवाई वाली टीम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत रखती है।


खबरें और भी हैं