राष्ट्रीय
09-Jul-2020

1 कानपुर के बिकरू में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को घटना के सात दिन के बाद गुरुवार सुबह नाटकीय ढंग से उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया। वह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था। उत्तरप्रदेश समेत तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।2 बुधवार को 25,771 नए संक्रमित मिलने के साथ भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7,60,418 हो गई इनमें से 21,100 की मौत हो चुकी है जबकि 4,74,027 ठीक हो चुके हैं. 3 देश में सबसे तेज 9ः की रफ्तार से कर्नाटक में संक्रमण बढ़ रहा है. तेलंगाना में 8ः दर है. आंध्रप्रदेश, असम, ओडिशा, गोवा में भी 5ः अथवा इससे ऊपर वृद्धि दर है. 4 एमआईटी ने दावा किया है कि वैक्सीन नहीं बनी तो 2021 के दिसंबर तक भारत में प्रतिदिन कोरोना के 2.87 लाख मरीज मिलने लगेंगे. 5 कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पांच राज्य पूर्ण बंदी की ओर अग्रसर हैं. बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के कंटेनमेंट जोन में 7 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है. ओडिशा और असम में भी विभिन्न शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. 6दिल्ली की चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फिजी और फिलीपींस सहित 21 देशों के सदस्यों को जमानत दे दी है. 7केंद्र सरकार शहरों में प्रवासी मजदूरों के लिए घर की समस्या दूर करने हेतु रेंटल हाउसिंग स्कीम चालू करेगी. इसमें किफायती किराए वाले घर दिए जाएंगे. इस संबंध में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया. 8नेहरू - गांधी परिवार के नाम पर बने तीन ट्रस्ट को मिले विदेशी चंदे की जांच मनी लॉन्ड्रिंग उल्लंघन नियमों के तहत कराए जाने पर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है. वहीं भाजपा का कहना है कि अगर यह बदले की कार्रवाई होती तो सरकार 6 साल इंतजार नहीं करती. तीनों ट्रस्ट की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. 9केरल में सोने की तस्करी के मामले में संदिग्ध महिला स्वप्ना के मुख्यमंत्री विजयन और सत्ता से जुड़े कई लोगों से निकटता होने के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. 10शोले के सूरमा भोपाली से जगत प्रसिद्ध हुए हास्य अभिनेता जगदीप अर्थात सैयद इश्तियाक जाफरी का 81 वर्ष की उम्र में मुंबई के बांद्रा में निधन हो गया. मध्यप्रदेश के दतिया में जन्मे जगदीप ने 400 फिल्मों में काम किया था.ं


खबरें और भी हैं