1. 27- 28 अगस्त को सौसर क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ ने हजारों किसानों की रोजी रोटी छीनकर उन्हें बर्बादी के कगार पर ला दिया है। फसल खराब होने के बाद अब कर्ज और परिवार के पालन पोषण के तनाव से उनकी जान जा रही है, सौसर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम हिवरा खंडेरायवार में गुरुवार को मानसिक तनाव के चलते ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए एक किसान सूर्यभान ताजने की मौत हो गई। उसके पास खुद की जमीन नही थी परंतु ठेके पर 11 एकड़ भूमि लेकर खेती किया था। फसल तबाह हुई , जो थोड़ा बहुत मुआवजा मिलना था वह भी अब तक नही मिला, उसकी तबियत बिगड़ी ,नागपुर ले जाया गया और गुरुवार को उसकी मौत हो गई। किसान के परिवार में अब उसकी पत्नी और 3 बच्चियां बेसहारा रह गए। गुरुवार को वरिष्ट कांग्रेस नेता भागवतराव महाजन, गंगाधर गोखे,जनपद पंचायत सदस्य संदीप भकने, विट्ठलराव गायकवाड़,विक्की कालपाण्डे,मनीष रुंघे, ने किसान के घर पहुंचकर किसान के परिवार को सांत्वना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक विजय चौरे में प्रदेश सरकार पर मुआवजा वितरण में देरी का आरोप लगाते हुए किसानों की जान लेने का जिम्मेदार बताया। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज स्ट्रीट वेण्डर योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को ऋण राशि वितरित करने के साथ ही उनसे संवाद किया । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 24 सितंबर को सुबह साढे़ दस बजे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखा और सुना गया । कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान कांता ठाकुर, कलेक्टर सोरव कुमार सुमन व जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश सहित कई हितग्राही मौजूद रहे जिन्हें कान्ता ठाकुर के द्वारा लोन की राशि स्वीकृति का प्रमाणपत्र दिय्या गया। 3 छिंदवाड़ा शहर में भी अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग देशों पर साप्ताहिक अवकाश होने की जगह पूरे शहर के लिए एक ही साप्ताहिक बंदी का दिन तय किया गया है जिसे जिसके पालन के लिए निर्देश भी जारी हो चुके हैं आगामी रविवार से पूरे शहर के सभी दुकाने और बाजार गुमास्ता एक्ट के नियम के अंतर्गत बंद रहेंगे बता दें कि रविवार को पूरे शहर के लिए एक ही साप्ताहिक बंदी का दिन नियत करने की मांग विगत 5 सितंबर को छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के द्वारा की गई थी। 4 फ़िल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा राष्ट्रध्वज के अपमान करने पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने छिंदवाड़ा एसपी,कलेक्टर से शिकायत की है। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल ने बताया कि प्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा विगत दिवस निजी चेंनल के लोकप्रिय शो आपकी अदालत में एंकर रजत शर्मा द्वारा पूछे गये फेवरेट जोक पर आलिया भट्ट ने राष्ट्र ध्वज को और कलर में दिखाने की बात कही । चीकू पाल ने कहा कि भारत के राष्ट्रध्वज में तीन रंग के साथ एक अशोक चक्र होता है जो हमारे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक हैं एक सेलेब्रेटी द्वारा ऐसा वक्तव्य के रूप में दिया ब्यान प्रथम दृष्टया अपराध प्रतीत होता है एसपी विवेक अग्रवाल ने मामला जांच में लेकर कार्यवाही का आश्वाशन दिया 5 जिले में 28 कोरोना संक्रमित मिलने के अब कुल 1156 संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 370 का उपचार जिला अस्पताल के आइसोलेशन और होम आइसोलेशन में चल रहा है जबकि 750 से अधिक कोरोना संक्रमित ओं का उपचार करके उन्हें छुट्टी दे दी गई है रात की बात तो यह थी कि बुधवार गुरुवार के दरमियान एक भी मौत नहीं हुई। 6 कृषि उपज मंडी कुसमेली में 25 सितम्बर से कर्मचारियों द्वारा तालाबंदी करते हुए काम बन्द हड़ताल किया जा रहा है । प्रदेश संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर मंडी में कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करँगे, कर्मचारियों संघ अध्यक्ष सन्तोष श्रीवात्री ने बताया कि मंडी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी की तरह वेतन पेंशन की मांग को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। बाइट 7 आम आदमी पार्टी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन को दिए गए ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए कृषि बिल को पूरी तरह से किसान विरोधी बताया।आप कार्यकर्ताओ ने बताया कि सरकार ऐसे बिल को तत्काल वापस ले, नही तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आंदोलन की तैयारी शुरू होगी। 8 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नगरीय निकाय प्रकोष्ठ विजय सिंह गौतम ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा जिसमें उंन्होने बताया कि चौरई में किसान पद यात्रा के समापन के अवसर पर यदि कालिख पोतने जैसी घटना उत्तेजना में हुई है तो वह उचित नही है फिर भी घटना के बाद हजारो की मौजूदगी में प्रशासन ने आंदोलनकारी कृषकों पर गैर कानूनी 307, भादवि की धारा तथा रासुका जैसा कानून लगा कर तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओ पर जो दमन कारी कार्य किया। उसका वे विरोध करते है । उंन्होने मांग की है कि धारा 307 एवम रासुका के प्रावधान तत्काल हटाये जाना चाहिए। 9 जुन्नारदेव के ग्राम वासियों ने पानी की समस्या को लेकर ग्रामपंचायत दातलावादी का घेराव किया। विगत 2 हफ्ते से पानी की समस्या का समाधान नही हो रहा है जिससे जनता परेशान है सरपंच विकास सरेआम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी 10 छिन्दवाड़ा के वार्ड न 29 में पुलिया निर्माण शुरू होने के बाद नागरिको ने आयुक्त के प्रति आभार जताया है। आये दिन दुर्घटनाओं के कारण युवा नेता राहुल मालवी निगम आयुक्त से पुलिया निर्माण की मांग की थी। 11 जनपद मोहखेड अंर्तगत मेनिखापा में नेशनल हाईवे बैतूल रोड मे अजगर के बच्चे के पर किसी ने वाहन चला दिया, नगर रक्षा समिति के प्रकाश तुमडॉम ने बताया कि अजगर के मरने के बाद कई असंवेदनशील लोग सर्प के साथ सेल्फी लेते दिख रहे थे, प्रकाश ने बताया कि जन्तुओ और जानवरों को अक्सर ही तेज गति से चलते हुए वाहन यहा ठोकर मारकर निकल जाते है 12 2 मामलों में न्यायालय के द्वारा आरोपियों के जमानत आवेदन की सुनवाई करते हुए आवेदन को खारिज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया । सौसर क्षेत्र अंतर्गत 11 नग गायों के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को सौसर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत सुनवाई करते हुए जमानत खारिज कर जेल भेज दिया वही एक दूसरे मामले में नाबालिक का अपहरण कर जबरदस्ती करने के मामले में दो आरोपियों की जमानत अपर सत्र जिला न्यायाधीश चौरई की न्यायालय में खारिज कर दी गई जिसके बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया 13 शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई 1 व 2 के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 52 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह पूषाम व डॉ सुरेन्द्र झारिया के मार्गदर्शन में वर्चुअल स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ निखिल कानूनगो, वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवसिंग डेहरिया, प्रिंस रघुवंशी तथा छात्रा रामप्यारी धुर्वे, आदि ने अपनी अपनी तय रूपरेखा के अनुसार योगदान दिया। 14 नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 24 सारस वाड़ा और मोक्ष धाम के बीच पुलिया नहीं होने के कारण यहां के रहवासियों को खासा परेशानी हो रही है इसके पूर्व कई बार रह वासियों ने निगम को पुलिया बनवाने के लिए ज्ञापन दिया नहीं बनवाने पर स्वयं ₹50000 एकत्रित कर अस्थाई तौर पर पुलिया का निर्माण कर लिया बीते दिनों बारिश होने पर वह पुलिया पे गई जिसके बाद पुलिया के साथ-साथसड़क भी खराब होने के कारण आवागमन भी अवरुद्ध हो रहा है 15 जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद गरीबों को का चयन कर उन्हें आर्थिक मदद विधायक सुनील उनके द्वारा की जा रही है इसी क्रम में विधायक कार्यालय में जरूरत मंद गोलू साहू को हाथ ठिलिया प्रदान किया, जिससे वह अपना रोजगार कर सके। तथा वह आत्मनिर्भर बन सके lइस तरह विधायक द्वारा पूर्व में भी महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया थाl 16 राष्ट्रीय सेेवा योजना के स्थापना की 51 वीं वर्षगांठ पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के स्वयंसेवकों ने " एन एस एस का एक ही नारा ; श्रम, सेवा, सहयोग हमारा" नारे को चरितार्थ करते हुए श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक मराठे एवं संस्था प्राचार्य ए एच खान के निर्देशन पर कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में कन्हान नदी घाट पर स्थित संत लीला अमृत वाटिका में साफ सफाई के साथ नदी घाट की सफाई की। इस अवसर पर रामाकोना के उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी सहित सत्यम टीटवारे सहित 35 स्वयंसेवक सेविकाओं का सहयोग रहा। 17 जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों में किसानों को शासन की योजना अंतर्गत लाभ पहुंचाया जा रहा है| जिसके तहत किसानों के फार्म भरवाए जा रहे हैं |यह कार्य ग्राम पंचायत कोहनियां, चाटुआ ,खैरवानी, हनोतिया ,खैरमंडल ,बुर्रीकला, बुर्री खुर्द ,नवलाखापा, कोहनियां इन सभी पंचायतों में सरपंच और सचिव के द्वारा किसानों को दी जाने वाली ₹6000 की राशि व मध्य प्रदेश शासन द्वारा ₹4000 अतिरिक्त राशिं के फॉर्म को अपडेट करने का कार्य सरपंच व सचिवों के द्वारा लगातार जा रहा है |