क्षेत्रीय
01-Aug-2020

रेत के लगातार हो रहे अवैध परिवहन को रोकने के लिए अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज सीहोर देवास सीमा पर स्थित ककेडी नदी के बने कच्चे रास्ते को तोड़ने के लिए गए थे इसी मार्ग से सीहोर जिले की रेत अवैध परिवहन कर खातेगांव से होते हुए देवास तथा इंदौर परिवहन किया जाता है। इसी बात पर ग्रामीण किसानों ने विरोध कर किया गया वही अधिकारी आने से पहले गांवखेड़ी एवं नारायणपुरा छिपानेर आदि के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने अधिकारी से आपत्ति जताई और कहा की मार्ग को बंद नहीं कराया जाय। वही नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेशसिंह तोमर ने ग्रामीणों से चर्चा कर सहयोग की अपील की गई है। नसरुल्लागंज शिवराजसिंह राजपूत


खबरें और भी हैं