क्षेत्रीय
19-Aug-2023

पांढुर्ना के पास तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी आग यात्रियों में मची अफरा तफरी नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार तड़के आग लग गई। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर ट्रेन की पैंट्री कार से यात्रियों ने धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। तेलंगाना एक्सप्रेस 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से चलकर हैदराबाद जा रही थी। 19 अगस्त की सुबह 5.37 बजे पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरने के लगभग 1 किलोमीटर बाद गायत्री फाटक पर इसे रोका गया। ट्रेन के पेंट्रीकार बोगी कोच नंबर 201811/सी में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पांढुर्णा रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। आधे घंटे बाद आग बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ ने सौंपा ज्ञापन प्रादेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमे संघ द्वारा अवगत कराया गया कि अन्नपूर्णा सूरजधारा योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति हेतु तीन वर्षों में विभिन्न सीजनों में सोयाबीन उड़द मूंग धान गेहूँ चना मसूर आदि फसलों के प्रमाणित व उच्च गुणवक्ता युक्त बीज प्रदान किये थे जिनका भुगतान अभी तक नही हो पाया है। विभागीय मंत्री द्वारा भी कई बार इस बात से अवगत कराया गया परन्तु बगैर भुगतान किए ही सूरजधारा योजनाओं को बंद कर दिया गया है। संघ द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि 15 दिनों में यह भुगतान नही होता है तो संगठन प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने के लिये विवश हो जायेगा। अखिल भारतीय परिषद ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर निकली तिरंगा यात्रा अखिल भारतीय परिषद छिंदवाड़ा की ओर से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मिलकर आज पोला ग्राउंड से तिरंगा यात्रा निकाली जो कि पोला ग्राउंड से होते हुए शहर के समस्त मार्गो से गुजरी राष्ट्र भक्ति की अलख जगाने के लिए छात्र छात्राओं के साथ यह रैली निकाली गई। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर मंत्री प्रतिभा डोले और कार्यकारिणी सदस्य मोहित डेहरिया सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच देश प्रेम की भावनाओं को जाग्रत करना था। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री शुक्रवार की शाम निगम की योजना शाखा में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी मंत्री कमल पटेल द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं रिटायर्ड सैनिकों का सम्मान किया गया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरे देश मे मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से प्रारंभ हुआ है जो कि 30 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है साथ ही कमल पटेल ने कहा कि गुलामी के जितने भी चिन्ह है उन्हें मिटाए जाएंगे। आजादी के पहले देश के लिए मरने की आवश्यकता थी पर आज आजादी के बाद देश के लिए जीने की आवश्यकता है। खिरकापुरा में भूमि पूजन नगर के वार्ड नंबर 23 खिरकापुरा में आज महापौर विक्रम आहाके विश्वनाथ ओक्टे एवं नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो के साथ में वार्ड पार्षद जगदीश गोदरे के द्वारा लाखों रुपए के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। साथ ही क्षेत्र में 70 साल से विराजमान दुर्गा माता मंदिर के पुनर्निर्माण के कार्य को लेकर भूमि पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बड़ी संख्या में क्षेत्रवासीगण एवं धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे। अनगढ़ हनुमान मंदिर में मनाया हरियाली तीज स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में आज हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया सरपंच संघ की हुई जनपद सभा कक्ष में बैठक छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में आज ग्राम पंचायत सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई जिस पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ग्राम पंचायत में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की और ग्राम सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री के आगमन पर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही। जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता शालेय विकासखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाड़ा जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सहयोग से वर्ल्ड वाइड जिम में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 70 प्रतियोगी शामिल हुए महापौर ने किया निर्माणकार्यों का भूमि पूजन वार्ड क्रमांक 29 में शिव मंदिर में वार्ड के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का नगर पालिक निगम द्वारा भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर विक्रम आहाकेनगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो स्थानीय पार्षद एवं सभापति सामान्य प्रशासन विभाग राहुल मालवीय सहित अन्य पार्षदकांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद थे


खबरें और भी हैं