पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब एवं अवैध जुआ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी नसरूल्लागंज शिशिर दास द्वारा थाना नसरूल्लागंज क्षेत्र में अवैध रूप जुआ खेल रहे 20 जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3,11,300/-रूपये एवं तीन कार तथा 20 मोबाइल फोन जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं । जानकारी के अनुसार दिनांक 06 जून को रात्रि में मुखविर की सूचना पर कस्बा नसरुल्लागंज में ऋषि नगर मोहल्ला के बंटी के घर के छत पर कुछ लोग हार-जीत का दाँव लगाते हुये ताश के पत्तो से जुँआ खेल रहे थे। तभी मामले गंभीरता से लेते हुये तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस और जुआरियो को गिरफ्तार किया और लोक़डाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि के विरुद्ध प्रकरण पंजीवद्ध किया गया ।