1 कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार को 58 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 2 हजार 18- सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 51 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 58 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 459 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.25 प्रतिशत हो गया है । 2. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कटंगी और मझौली क्षेत्र के आज के अपने प्रवास के दौरान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कटंगी और यहाँ स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण भी किया । इस मौके पर शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की ओपीडी,भर्ती मरीजों और उपलब्ध संसाधनों ब्यौरा लिया । जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी इस अवसर पर उनके साथ थे । कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के निरीक्षण के दौरान कटंगी क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा भी की । उन्होंने कोरोना टेस्ट हेतु अभी तक लिये गये सेम्पल तथा पॉजिटिव मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली । फीवर क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रतिदिन की ओपीडी तथा अभी तक लिये गये सेम्पल ब्यौरा प्राप्त किया । 3 कलेक्टर कर्मवीर ने कुंडम जनपद पंचायत क्षेत्र में सम्बल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि के भुगतान में अनियमितता की मिली शिकायतों की जाँच करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने उक्त निर्देश गुरुवार को कुंडम प्रवास पर जनपद पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुंडम को दिये1 क्षेत्रीय विधायक श्रीमती नन्दिनी मरावी भी इस दौरान मौजूद थीं. कलेक्टर ने कहा कि कुंडम क्षेत्र से सम्बल योजना के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत की गई सहायता राशि के भुगतान में अनियमितता बरते जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं. 4 जबलपुर आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिसको लेकर हजारों की संख्या में छात्र छात्राओं ने एप्लाई कर रखा है। इसी बीच जबलपुर आईटीआई में प्रवेश दिलाने के लिए नेतागिरी भी शुरू हो गई है। प्राचार्य ने एबीवीपी नेताओं पर मनचाहे छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। प्राचार्य ने बकायदा एक एबीवीपी नेता से बात करते हुए वीडियो भी बनाया है जो जमकर वायरल हो रहा है। प्राचार्य ने खुलेआम नेताओं का नाम भी लिया है। प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को सूचित कर दिया है। 5 जमात-ए-इस्लामी हिन्द जबलपुर के द्वारा जलसा सीरतुन्नबी के मौके पर तकरीर का आयोजन अंसारी कम्युनिटी सेंटर में रखा गया। जिसमे जबलपुर के सरदारने कौम , मुस्लिम समाज की मोअजिज सख्शियत और नौजवान और बुजुर्ग हजरात उपस्थित थे इस मौके पर तिलावते कुरआन शाहिद भाई ने किया । 6 ग्वारीघाट के छेवला गाँव से लगे नाले में एक नया मगरमश्छ नजर आया है। अब इस नाले में मगरमश्छों की संख्या तीन हो गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। वन विभाग के अनुसार नया मगर मादा है, जिसकी लंबाई करीब 6 फीट और वजन 100 किलो से ्ययादा का अनुमान है। हालाँकि अभी तक किसी इंसान या पालतू जानवरों पर हमला नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नाले से दूर रहने और समीप के घरवालों को सुरक्षा के इंतजाम बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। छेवला गाँव के जिस नाले में मगरमश्छ आ रहे हैं, वह खंदारी जलाशय से जुड़ा हुआ है। 7 घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफलिंग के दौरान असज सुबह एक बड़ा हादसा अधारताल के सुहागी में हुआ। यहां कमरे में किए जा रहे रिफलिंग के दौरान सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों के खिड़की दरवाजे हिल गए। हादसे की चपेट में आने से परिवार की -2 साल की महिला और 29 साल के युवक झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद घर में आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के दो वाहन बुलाने पड़े। अधारताल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 8 लोडिंग वाहन के डाले में केबिन बनाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी। आज सुबह चार बजे क्राइम ब्रांच और बरगी की संयुक्त टीम ने एनएच-7 रोड पर रमनपुर के पास रोकने का प्रयास किया। चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद हुल्की गांव के पास यात्री प्रतीक्षालय के पास वाहन को रोका। टीम ने चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। लोडिंग वाहन की चैकिंग में पुलिस को कुछ नहीं मिला, लेकिन वाहन से शराब की गंध आ रही थी। इसके बाद संयुक्त टीम ने सख्ती दिखाई तो गिरफ्त में आए आरोपियों ने शराब छिपाने की जगह दिखाई। 9 जबलपुर से नाबालिग लड़कियों का सौदा कर बेचने वाली दो सगी बहनों को तिलवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को अब और आरोपी की तलाश है, जिसकी मदद से नाबालिग लड़कियों का राजस्थान में सौदा कर बेचा जाता रहा. पुलिस ने बेची गई नाबालिग लड़कियों को बरामद कर सकुशल घर पहुंचा दिया है। 10 जबलपुर स्थित पनागर में चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बना लिया, चोरों ने किसान के घर की आलमारी से 40 तोला सोने के जेवर व 5 लाख 27 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. किसान के घर में चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, इसके अलावा चोरों ने पुलिस चैकी के पीछे स्थित चार दुकानों को भी निशाना बनया है. त्यौहार के ठीक पहले पनागर में हुई चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।