राष्ट्रपति ने की 16 फरवरी को आक्रमण की घोषणा यूक्रेन और रूस का विवाद चरम पर पहुंच गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बीती रात अपने सोशल मीडिया पोस्ट में 16 फरवरी को रूसी आक्रमण की घोषणा कर दी है। यूक्रेन और रूस के बीच तेजी से बढ़ रहे तनाव के बीच यह महत्वपूर्ण घोषणा है। घोषणा के मुताबिक, अगले 48 घंटे में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। मंगलवार शाम 6 बजे तक करीब 80% वोटिंग देश के सबसे छोटे राज्य गोवा में मंगलवार शाम 6 बजे तक करीब 80% वोटिंग हुई। 40 सीटों पर 301 कैंडीडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे थे। हालांकि, ग्राउंड की स्थिति देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलना मुश्किल है। D कंपनी पर छापा मचा हड़कंप, मुंबई में डी कंपनी (D Company) के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छानबीन चल रही है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी ऐसे कई नेता जिनके तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं उनके प्रॉपर्टी और पैसे ट्रांजेक्शन संबंधित जांच कर रही है. यह ऑपरेशन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है.. ये पिछले मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundry Case) से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगी शामिल हैं. एक संपत्ति सौदा है जो जांच के दायरे में है जिसमें महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ राजनेता भी कथित रूप से अन्य लोगों के साथ शामिल हैं. कोरोना के 27,409 मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27,409 मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार के आंकड़ों से लगभग 25 फीसदी कम हैं। इस दौरान 347 लोगों की मौत भी हो गई। हरे निशान पर खुला शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए बढ़त के साथ शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 296 अंक की उछाल लेकर 56,701 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।