1 कोरोना के कहर के चलते निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ने से सोने के भाव सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. भोपाल में एक ही दिन में इसकी कीमत 700 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गई. बीते 21 दिन के भीतर इसके दाम 1700 रुपए तक बढ़ चुके हैं और अब यह 42500 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. 2 थिंक टैंक नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च ने कहा है कि वर्ष 2019 - 20 में देश की जीडीपी की दर 4.9 प्रतिशत रहेगी. जबकि एनएसओ ने जीडीपी के 5ः रहने का अनुमान जताया है. वहीं एनसीईआर ने उम्मीद जताई है कि इस दौरान देश की विकास दर 5.6ः तक हो सकती है. 3 स्टार्टअप के क्षेत्र में बड़े मार्केट के रूप में उभरते भारत ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के मामले में 2019 में लंबी छलांग लगाते हुए चीन को पीछे छोड़ दिया है. अब भारत तीसरे नंबर पर है. वर्ष 2019 में भारत के फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी को 26000 करोड रुपए का फंड मिला जो कि इससे पहले के वर्ष से दुगना है. 4 कोरोना वायरस के चलते चीन से सप्लाई मिलने में दिक्कत आ रही है. लेकिन इसका फायदा यह भी है कि तेल के दाम गिरे हैं और चीन की वजह भारत से आयात का ट्रेंड बढ़ सकता है. यह अनुमान जेपी मॉर्गन ने लगाया है. 5 भारतीय रेलवे ने नॉर्थ रीजन के लगभग 46 ट्रेनों को कोहरे की वजह से 31 मार्च तक रद्द रखने का फैसला किया है. बताते चलें कि विजिबिलिटी को देखते हुए 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच 46 ट्रेनों को निरस्त और 40 ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा की गई थी.