क्षेत्रीय
28-Jun-2023

तेज बारिश के चलते मानकुंवर नदी पर बना डायवर्सन पुल बहा बालाघाट में खुलेगा मेडिकल कॉलेज केबिनेट में मिली स्वीकृति चार्तुमास के लिए जैन मुनियों का नगर में मंगल प्रवेश २९ को एक महीने 26 दिन बाद ही एनएच ५४३ बालाघाट मंडला नेशनल हाईवे पर लामता क्षेत्र के ग्राम घंघरिया में मानकुंवर नदी में बनाया गया डायवर्सन पुल देर रात तेज बारिश के चलते पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसकी वजह से बालाघाट से मंडला का संपर्क पूरी तरह से टूट गया बल्कि जिला मुख्यालय का कई ग्रामों से संपर्क भी टूट गया। जिसकी सूचना क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत को मिलने पर वह ग्रामीणो के साथ मानकुंवर नदी पर बनाया गया डायवर्सन पुल जो बह गया उसका निरीक्षण करने पहुचे। जिले में गत दो तीन दिनों से हुई अनवरत बारिश से नदियों व नालों एवं तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है। वैनगंगा नदी में भी बुधवार को बाढ़ आ गई है और गर्रा का छोटा पुलिया डूब गया है। वैनगंगा नदी में जलस्तर बढऩे से लोगों की गर्रा बड़े पुल पर बाढ़ देखने भीड़ लगी रही। बारिश के चलते रजेगांव के बाघ नदी में भी बाढ़ आ गई है। काफी लंबे से जिले की बहु प्रतीक्षित मांग मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अब जल्द ही पूरी होगी। केबिनेट की बैठक में बालाघाट जिले में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल गई है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में एकमेव कृषि महाविद्यालय बालाघाट के नेवरगांव मुरझड़ में बना है। जिसका ३० मई को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने लोकार्पण किया। अब जिले को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली जो बहुत बड़ी सौगात है। बालाघाट नगर की पावन धरा पर चार्तुमास के लिए जैन मुनियों का मंगल प्रवेश २९ जून की सुबह होगा। इस दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा गुरू भगवंतों का हनुमान चौक में भव्य स्वागत किया जाएगा। खरतरगच्छ गणाधीश श्री विनय कुशल मुनिजी म.सा के साथ तीन साधु संत श्री नंदीषेण मुनिजी म.सा दिव्य तपस्वी श्री विराग मुनिजी म.सा व श्री भव्य मुनिजी म.सा शामिल है। इस संबंध में श्री पाश्र्वनाथ भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभय सेठिया ने जानकारी दी। मप्र टूरिज्म बोर्ड यथा सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (कार्ड) द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना अंतर्गत ट्रायवल मंडल संयोजक वी एस बिल्खरे के मार्गदर्शन में टाउन हॉल बैहर में ट्रायवाल विभाग के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। महिलाओं हेतू सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में परियोजना प्रमुख रामरतन अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। जिन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल की अवधारणा और उद्देश्यों की जानकारी सांझा की। लालबर्रा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदपुरी व बल्हारपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार के द्वारा लाखों रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा मुख्य अ तिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया।


खबरें और भी हैं