क्षेत्रीय
22-Mar-2023

जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की आशा और उषा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर सरकार टेंशन बढ़ा दी है। टाउन हॉल में इन आशा उषा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। जबलपुर बड़ी खेरमाई मंदिर हनुमान ताल स्टेट बहुत प्राचीन मंदिर है चैत नवरात्रि के पहला दिन यहाँ भक्तों की भीड़ लगी सभी ने हर्ष उल्लास के साथ चैत्र नवरात्रि का स्वागत भी किया है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में चल रहे सट्टेबाजी के खेल को पुलिस ने खत्म कर दिया। भेड़ाघाट स्थित पंचवटी में सट्टा पट्टी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 11 हजार रूपये जप्त किए हैं। मऊ में आदिवासी युवती के साथ हुए बलात्कार के बाद उसकी हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है कांग्रेस प्रमुखता से विरोध प्रदर्शन कर रही है. वही अब इसमें अब जिला अजाक्स संघ और मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी और कर्मचारी संघ भी आ गया है जिसको लेकर इन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जबलपुर में 2 दिनों से अचानक बारिश होने से ओलावृष्टि से सैकड़ों की फसल बर्बाद हो गई वही सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण इलाके जैसे सिहोरा पाटन पनागर आदि क्षेत्रों में देखने को मिला वही किसान अब सरकार की ओर नजरें बनाए हुए हैं कि नुकसान की सरकार मुआवजे द्वारा किस प्रकार से भरपाई करेगी सनातन परपंरा के अनुसार हिंदू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा से आरंभ होता है और इसी दिन मां भगवती की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाने की परपंरा है। इसी उपलक्ष्य में हिंदू नववर्ष के 1 दिन पूर्व हिंदू संगठन के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। धर्मसेवी सांई पिल्ले और जगन पिल्ले के नेतृत्व में आयोजित यह रैली रांझी बड़ा पत्थर से शुरू होकर सदर स्थित भारत माता चौक पर जाकर समाप्त हुई। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत अंधूमक बायपास के पास ओव्हर ब्रिज में पंजाबी ढाबा के पास अलसुबह भीषण सड़क दुर्घटना में बुर्जुग की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के दौरान मृतक का सिर हाथ और पैर धड़ से अलग हो गए।


खबरें और भी हैं