व्यापार
14-Oct-2020

पूंजी के संकट के दौर से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक के लिए कल यानी 15 अक्‍टूबर का दिन काफी अहम है. दरअसल, 15 अक्टूबर को बैंक के बोर्ड की बैठक में राइट्स इश्यू पेश करने के प्रस्ताव पर विचार होगा. दरअसल, आर्थिक संकट से जूझ रहे लक्ष्मी विलास बैंक पूंजी जुटाने के प्रयास में है. यही वजह है कि तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. बीते दिनों ही बैंक ने बताया था कि उसे अधिग्रहण के लिए एनबीएफसी क्लिक्स ग्रुप से प्रस्ताव मिला है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में गिरावट है। बीएसई सेंसेक्स 158.56 अंक नीचे 40,466.55 पर और निफ्टी 61.55 अंक नीचे 11,872.95 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो, मेटल, बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 234 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके अलावा एनटीपीसी और बीपीसीएल के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प और एचसीएल टेक के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 2.32 अंक नीचे 40,623.19 पर और निफ्टी 17.1 अंक नीचे 11,917.40 के स्तर पर खुला। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एपल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए श्हाय स्पीडश् इवेंट में आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स लॉन्च कर दिए। इवेंट में कंपनी ने स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5ळ स्मार्टफोन भी है। एडवांस बुकिंग 23 अक्टूबर से आईफोन 12 के साथ शुरू होगी। इवेंट की शुरुआत एपल के सीईओ टीम कुक ने की। अब ईपीएफओ से संबंधित सभी समस्याओं का हल आपको वॉट्सऐप पर मिल जाएगा। रिटायरमेंट फंड निकाय ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए वॉट्सऐप हेल्पलाइन सेवा लॉन्च की है। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा ईपीएफओ के शिकायतों के समाधान के लिये अन्य मंचों के अलावा है। इस समय वॉट्सऐप सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ऐप है। वॉट्सऐप से हर वर्ग और हर तरह के यूजर्स जुडे हुए हैं। ऐसे में ईपीएफओ अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए इस सुविधा को शुरू की है। यह हेल्पलाइन नंबर ईपीएफओ के सभी 138 रीजनल ऑफिस में शुरू हो गई है। जियो प्लेटफॉर्म और रिलायंस रिटेल के लिए कई अरब डॉलर की डील साइन करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की नजर अब स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर के बाजार पर है। कंपनी अब मीटर डाटा, कम्युनिकेशन कार्ड, टेलीकॉम और क्लाउड होस्टिंग सेवाएं पावर होस्टिंग कंपनियों को देना चाहती है। कंपनी का एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रा (एएमआई) बिजनेस इलेक्ट्रिसिटी स्मार्ट मीटरिंग प्रोग्राम के समय आया है। यह इस सेक्टर का दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम है। जियो प्लेटफॉर्म इन सेवाओं को नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (एनबीआईओटी) के जरिए देगी। एनबीआईओटी एक लो पावर वाइड एरिया टेक्नोलॉजी है जो नए आईओटी डिवाइसेस और सेवाओं को अलग प्रकार से कनेक्ट करती है। कोर इन्वेस्टमेंट कंपनियों (सीआईसी) और एनबीएफसी के लिए लागू आरबीआई के संशोधित दिशा-निर्देशों के तहत किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज (केआईएल) के डायरेक्टर्स बैंकिंग नियामक आरबीआई की जांच के दायरे में आ गए हैं। यह जानकारी विश्सनीय सूत्रों ने दी है। इससे आने वाले समय में इन डायरेक्टर्स की मुसीबत बढ़ सकती है। अगस्त 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नोटिफिकेशन के अनुसार, सिर्फ डायरेक्टर्स की नियुक्ति के समय ही नहीं, बल्कि निरंतर आधार पर निदेशकों की श्फिट एंड प्रॉपरश् स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सीआईसी को लागू किया जाना चाहिए। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। बैंक ने अपने कुल टोटल वर्कफोर्स को 50-50 भाग में विभाजित करेगी, जहां 50 फीसदी कर्मचारी अगले पांच सालों तक घर से काम करेंगे और बाकी कर्मचारी ब्रांच से काम करेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य कार्यकारी संजीव चड्ढा ने मंगलवार को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के एचआर सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है यह काफी संभव है कि अगले चार से पांच सालों में बैंक अपने कर्मचारियों के हित में उनके स्वास्थ्य से हित में काम करेगी। जहां केवल 50 फीसदी कर्मचारी ब्रांच में फुल टाइम काम करेंगे बाकी 50 फीसदी घर से काम कर रहे होंगे। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (प्डथ्) ने मंगलवार को कहा कि भारत की जीडीपी इस साल 10.3 फीसदी तक गिर सकती है। जबकि, 2021 में 8.8 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया है। इससे पहले जून में आईएमएफ ने 4.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। जीडीपी में भारी गिरावट की वजह कोरोना महामारी का प्रसार और देशभर में लगे लॉकडाउन को बताया गया है। आईएमएफ ने अपने बाई-एनुअल वर्ल्ड इकोनॉमी आउटलुक में कहा है कि इस साल सभी इमर्जिंग मार्केट और डेवलपिंग इकोनॉमी क्षेत्रों में गिरावट की उम्मीद है। इसमें खासतौर पर भारत और इंडोनेशिया जैसी बड़ी इकोनॉमी शामिल है, जो कोरोना महामारी को काबू करने में प्रयासरत हैं। कोरोना की महामारी के चलते देश के बैंकिंग सेक्टर के बुरे फंसे कर्ज (एनपीए) में तेज बढ़त होने की आशंका है। खबर है कि यह इस वित्त वर्ष के अंत तक 11 से 11.5 प्रतिशत तक हो सकता है। यह आशंका केयर रेटिंग ने जताई है। रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि यह एनपीए भारत के तुलनात्मक देशों के मामले में सबसे ज्यादा होगा। केयर रेटिंग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर पहले से ही दबाव में है। पिछले साल से एनपीए में तेजी आई है। देश का एनपीए अनुपात अन्य देशों की तुलना में काफी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2021 में बैंकों का कुल ग्रॉस एनपीए 11 से 11.5 प्रतिशत तक रह सकता है जो फिलहाल 8.5 प्रतिशत से ऊपर है। हालांकि यह वन टाइम रिस्ट्रक्चरिंग स्कीम की तुलना में कम होगा। पिछले कई सालों से कम यूज होने के कारण अब याहू ग्रुप्स 15 दिसंबर से बंद हो जाएगा। 2017 में याहू को खरीदने वाले वेरीजोन ने इसकी घोषणा की। याहू वेब पर अपने समय का सबसे बड़ा मैसेज बोर्ड सिस्टम रहा है। इसका यह सफर अब इस साल के अंत में खत्म हो जाएगा। कंपनी ने अपने मैसेज में लिखा कि याहू ग्रुप्स को उपयोग में लगातार गिरावट दिखी है। इसी अवधि में हमने यह भी देखा कि ग्राहक प्रीमियम और भरोसेमंद सामग्री चाहते हैं। हालांकि ऐसा निर्णय करना कभी भी आसान नहीं होता है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से कोरोना कवच और कोरोना रक्षक पॉलिसियों के रिन्यूअल (नवीनीकरण) पर 15 दिन का वेटिंग पीरियड नहीं लगाने के लिए कहा है। इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि ग्राहकों को किसी भी अवधि की कोरोना कवच और कोरोना रक्षक पॉलिसियों को रिन्यू कराने का ऑप्शन मिलना चाहिए। इरडा के अनुसार पॉलिसी का नवीनीकरण मौजूदा पॉलिसी के समाप्त होने से पहले कराना होगा। देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और पतंजलि पेय प्लास्टिक वेस्ट का नियमों के मुताबिक निपटारा नहीं कर रही हैं। इसको लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने दोनों कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीपीसीबी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में यह जानकारी दी है। सीपीसीबी ने एनजीटी में कहा है कि प्रदूषण (प्रोटेक्शन) एक्ट 1986 के सेक्शन 5 के तहत फ्लिपकार्ट और पतंजलि को यह नोटिस 8 अक्टूबर को जारी किया गया है। नोटिस में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट (अमेडमेंट) रुल्स-2018 का पालन नहीं करने पर दोनों कंपनियों से ऑपरेशन बंद करने और पर्यावरण कंपनसेशन देने के लिए कहा गया है।


खबरें और भी हैं