क्षेत्रीय
30-Oct-2020

1. लोन मोरेटोरियम का समय समाप्त हुए दो माह का समय हो गया अब भी बैंकों ने किस्त जमा करने के लिए ग्राहकों पर कोई दबाव नहीं डाला। लेकिन ब्याज की भी ब्याज चुकाने के मामला सुप्रीम कोर्ट में चलने के कारण एक बार फिर बैंकों ने चुप्पी साध ली है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि उन्हे ऊपर से कोई आदेश नहीं आए हैं इसलिए 31 अगस्त के बाद भी ग्राहकों को कोई सूचना नहीं भेजी गई। वहीं बता दें जिन्होने लॉक डाउन के बाद भी किस्त जमा की है उन्हे उसका फायदा सरकार देने वाली है। लीड बैंक प्रबंधक प्रकाश भंडारे ने बताया कि जिन्होने किस्त चुकाया है उन्हे डिफिरेंस एमाउंट का फायदा मिलेगा ऐसा म्याद सर्कु लर आया है। बता दें कि पिछले आठ महीने से शहर के हर एक बैंक को हर माह करीब 25 से 35 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है यह राशि मार्च माह से ही जमा होना बंद हो गई। 2. सदर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी द्वारा आज हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रकट उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर स्थानीय राज टाकीज में तकरीर का भी आयोजन हुआ। तकरीर कार्यक्रम में दौरान ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा लाकडॉउन के समय गरीबो के मददगार बनकर आये लोगो को साल एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर सौरव सुमन एवं एसपी विवेक अग्रवाल सहित जिले के बड़े अफसर व मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। 3 कोरोना संक्रमण काल में जब सारा विश्व दहशत में था,सभी को घर से निकलने तक की अनुमति नहीं थी। तब रेलवे कर्मचारियों खास तौर ओर ट्रेनों को चलाने वाले लोको पायलटों ने द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत थर्मल पावर में कोयला पहुँचाना,अनाज ढुलाई, किसानों के लिए फर्टिलाइजर्स ढुलाई, सीमेंट ढुलाई कर देश के कोने-कोने में जरूरत के सामान पहुंचाने का जिम्मा लिया। रेलवे के फ्रंटलाइन पर कार्यरत रनिंग स्टाफ और साथ मे ऑपरेटिंग सिस्टम में स्टेशन मास्टर व कॉमर्शियल स्टाफ ने अपनी ड्यूटी निरंतर निभाई। रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन छिन्दवाडा शाखा सचिव राज किशोर तिवारी ने बताया कि इस दौरान रनिंग रूम में रुकना,वहाँ भोजन करना,रात्रिकालीन विश्राम करना कहीं न कहीं भयभीत करता था लेकिन सभी रनिंग कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपनी सेवाएं देते रहे। छिन्दवाड़ा ऑपरेटिंग स्टाफ स्टेशन प्रबन्धक सन्तोष श्रीवास ने बताया कि 1 अप्रैल से अब तक 90 मालगाड़ी आ चुकी है जिन्हें लोड करके भेजने में करीब साढ़े 14 करोड़ की इनकम हुई है। 4 जिले के सौंसर में स्थित चमत्कारिक जामसंावली मंदिर में पिछले सात माह से लगा ताला खुल जाएगा। एसडीएम कुमार सत्यम के द्वारा जामसांवली मंदिर को एक नवंबर से खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। मंदिर खोलने के लिए 37शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। बता दें कि महाराष्ट सीमा से सटे होने के कारण इस मंदिर में अधिकतर श्रद्धालु महाराष्ट से भी आते हैं। इसलिए अनलाक फेज क्रमांक एक में ही मंदिरों के पट खोलने के आदेश के बावजूद एहतियातन जामसांवली मंदिर को 31 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे। 5 छिन्दवाड़ा जिला अंतर्गत परासिया थाना छेत्र के कोसमी हत्याकांड के फरार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । जानकारी के अनुसार कोसमी गेंगवार में 11 में 8 आरोपी पकड़े गए थे, 3 फरार थे। जिन्हें रोहन धुर्वे पिता गंगाराम धुर्वे निवासी शंकरगढ़, आशीष यादव पिता राकेश यादव, ऋषभ शर्मा पिता मदन शर्मा दोनों निवासी रावनवारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से तीनो को जेल भेजा गया हैँ। 6 शुक्रवार को जिले में 16 पाजिटिव मिले, और12 की उपचार के बाद छुट्टी हुई। आइसोलेशन में 04 और पहुंचने के बाद आइसोलेशन में 75 मरीज हो गए। कोरोना वायरस से कुल पाजिटिवों की संख्या 1870 हो चुकी है। शुक्रवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 1757 संक्रमित ठीक हो चुके हैं 37 की मौत हो चुकी है। जबकि 317 सैंपलो की रिपोर्ट आना बाकी है। 7 छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत भाजीपनी लीगल एड क्लिनिक में पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव के द्वारा चलाया गया। डोर टू डोर सर्वे के तहत विधिक सेवा प्रदान करने के लिए घर घर दस्तक देकर सभी ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत संचालित योजनाओं में लोक अदालत योजना, अधिकार लोक उपयोगी सेवा, आपसी विवाद जिला विधिक परामर्श केंद्र योजना की जानकारी देते हुए निःशुल्क विधिक सेवा की प्रचार प्रसार सामग्री भी बाटी गयी। उक्त डोर टू डोर कार्यक्रम में सहयोग देने में समाजिक कार्यकर्ता राजेश मालवी का योगदान रहा। 8 वाल्मीकि न्यास समिति द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि गुरुद्वारे में उनका पूजन अर्चन कर किया गया। वाल्मीक समाज के अध्यक्ष जगदीश गोदरे ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि स्वामी की जयंती में समाज के सभी सदस्यों द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । उसी क्रम में आज वृद्ध आश्रम में सदस्यों द्वारा फल वितरण भी किया गया । 9 जुन्नारदेव क्षेत्र में आज पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (सल्लल्लाहो वसल्लम) का जन्म उत्सव ईद मिलादुन्नबी मनाया गया द्य कोरोना महामारी के चलते जुलूस नहीं निकाला गया लेकिन सभी मौजूद बच्चों को मस्जिद मे सैनिटाइजर कर मास्क वितरण किया गया द्य मस्जिदों मदरसों के बच्चों का तालीमी मुकाबला जामा मस्जिद जुन्नारदेव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनाब लतीफ फारुकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद का जीवन संपूर्ण मानव समाज के लिए पथ प्रदर्शक है। आगे उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब के उपदेशों को अपने जीवन में धारण करने से सफल जीवन व्यतीत किया जा सकता है। 10 छिंदवाड़ा में ईद मिलादुन्नबी का पर्व शान्ति पूर्वक मनाया गया । जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी । आज सुबह से तकरीर एवं लंगर के पैकेट बांटे गए । इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा किये गए कड़े इंतजाम किये गए थे। तकरीर में कलेक्टर व एसपी मौजूद रहे। 11 छिन्दवाड़ा जिला अंतर्गत परासिया थाना छेत्र के कोसमी हत्याकांड के फरार तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । जानकारी के अनुसार कोसमी गेंगवार में 11 में 8 आरोपी पकड़े गए थे, 3 फरार थे। लेकिन पुलिस ने सघन सर्च अभियान चलाकर फरार आरोपियों रोहन धुर्वे पिता गंगाराम धुर्वे निवासी शंकरगढ़, आशीष यादव पिता राकेश यादव, ऋषभ शर्मा पिता मदन शर्मा दोनों निवासी रावनवारा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से तीनो को जेल भेजा गया हैँ। 12 हवन, पूर्णाहुति से साथ हुआ समाप्त हुआ श्रीरामलीला 132 वां वर्ष एवम आज सादगी से शरद पूर्णिमा सादगी से मनाई गई। छिंदवाड़ा श्रीरामलीला मंडल के अध्यक्ष सतीश दुबे लाला ने बताया कि सम्पूर्ण रामलीला के दौरान सम्पूर्ण सावधानी बरती गई एवं शासन के नियमो का भी पालन किया गया चूंकि इस वर्ष भंडारों एवं खाद्य सामग्री वितरण पर पाबंदी है अतएव मण्डल द्वारा सार्वजनिक दुग्ध वितरण का कार्यक्रम नही किया। 13 मोहखेड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत साँवरी बाजार में कोरोनावायरस को देखते हुए प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसका पालन करते हुए हर्षाेल्लास उल्लास के साथ सांवरी बाजार में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया औरलंगर बांटा गया। 14 जहाँ एक ओर अधिकांश लोग सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में है, वहीं दूसरी ओरपांढुर्ना सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स कीर्ति नागले अगस्त से प्रतिदिन अपने डयूटी समय के अतिरिक्त समय में भी कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की देख-रेख का अत्यंत जोखिम भरा कार्य कर रही हैं। श्रीमती नागले द्वारा सिविल अस्प्ताल पांढुर्णा में अभी तक भर्ती लगभग 138 मरीजों की बेहतर देख-रेख करने पर 112 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं स्टाफ नर्स अपने परिवार में एक बच्चे, पति व वृध्द सास-ससुर को कोविड-19 के संक्रमण के खतरे से बचाते हुये वे पूर्ण निष्ठा और सेवाभाव से कोविड-19 के मरीजों की देखभाल और उपचार का कार्य कर रही हैं ।जिसकी तारीफ करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीसी चैरसिया ने उन्हे शुभकामनायें दी है । 15 निगम में बार बार शिकायत के बावजूद पातालेश्वर वार्ड क्रमांक 20 में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है । पहले तो स्वच्छता अभियान के समय तो नगर निगम ने सख्ती दिखाई थी लेकिन अब सिर्फ कागजों में कार्रवाई की जाती है। लेकिन आवारा पशुओं का सड़कों पर निकलना आम बात है वार्ड वासी हर दिन आवारा पशुओं से परेशान रहते हैं। 16 छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के ग्राम भैसादण्ड में मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमे केंद्र सरकार द्वारा किसान हित मे पास हुये तीनों बिल पर चर्चा हुई जिसको मंडल प्रभारी भाजपा नेता विजय झांझरी एवं बरिष्ठ भाजपा किसान नेता चक्रपाल सिंह ने प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय चैधरी तारा सिंह काका जी को श्रंद्धाजलि देकर मौन धारण किया गया इस दौरान मंडल अध्यक्ष सन्त कुमार यदुवंशी महामंत्री मुन्ना लाल पटेल उपाध्यक्ष राजेश रघुवंशी शशिकान्त पटेल लुकदु प्रसाद कमरे मंत्री मनोहर शिवहरे चैधरी धर्मेन्द्र पटेल महामंत्री अशोक साहू सावरी पूर्व मंडल अध्यक्ष देवीलाल यदुवंशी युवा नेता लक्ष्मण लाडे गोपाल कराडे मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं