किसान पखवाड़े के अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लिंगा शाखा द्वारा 2 नवंबर को कृषकों को ऋण योजनाओं से संबंधित ऋण का वितरण किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मेहेर कुमार पाणिग्रही ने बताया कि किसानों को बैंक से जोड़ने के लिए ऐसे शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिनमें स्वयं सहायता समूह और किसानों को सम्मानित किया जाएगा । पतियों की लंबी उम्र के लिए पत्नियों के द्वारा किया जाने वाला कठोर व्रत 4 नवम्बर को है जिसके लिए बाजारो में करवे, सुहाग सामग्री व अन्य सामान सज चुका है। जिसमे हल्की मंहगाई का असर भी नजर आ रहा है। दीपावली के दस दिन पूर्व आने वाले इस त्योहार के चलते इस रविवार भी बाजार बंद शिथिल रहा । जिले के किसानों को मिलेगी मकके में प्रोत्साहन राशि। डबरा एवं भांडेर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार कर लौटे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के मक्का उत्पादक किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। जिस पर सीएम ने उन्हें किसानों को जल्द ही मकके की फसल पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करने का वायदा किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा,संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू की अनुशंसा पर भाजपा नेत्री मीनाक्षी खुरसंगे को मध्य रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति रेल यात्रियों की आवश्यकता अनुसार रेल सुविधाओं में सुधार हेतु रेल विभाग को परामर्श देती है। जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्नीशियन रेखा हातिया मनोज चौहान का नाम जिले भर में कोरोना योद्धा के रूप में लिया जा रहा है। उन्होंने अपनी एवं अपने दो दुधमुहे बच्चो की भलीभांति देखभाल करते हुए अस्पताल की ड्यूटी भी में भी कोई कमी नही की। पांढुर्ना की स्टाफ नर्स कीर्ति नागले की तरहः इन्होंने भी अपने कर्तव्य को पूरी तरह निभाया।