राष्ट्रीय
04-Mar-2021

1 OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही पोर्नोग्राफी - SC सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ओवर द टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म्स पर जो भी कंटेंट दिखाया जाता है, उसकी स्क्रीनिंग होनी चाहिए, क्योंकि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर तो पोर्नोग्राफी भी दिखाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को रेगुलेट करने के लिए बनी नई गाइडलाइन सौंपने को कहा है। 2 केरल में भाजपा की कमान मेट्रो मैन के पास मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को भाजपा ने केरल में अपना मुख्यमंत्री पद का कैंडिडेट घोषित किया है। केरल भाजपा के अध्यक्ष सुरेंद्रन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 3 बेंगलुरु देश का सबसे अच्छा शहर ईज ऑफ लिविंग के मामले में देश के महानगरों में बेंगलुरु सबसे बेहतरीन है और कम आबादी वाले शहरों में शिमला नंबर-1 है। इस लिहाज से राजधानी दिल्ली 13वें नंबर पर है। टॉप-20 शहरों में मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, छत्तीसगढ़ का रायपुर, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट, महाराष्ट्र के पुणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई समेत 7 शहर शामिल हैं। 4 अनुराग और तापसी के घर-दफ्तर से 7 लैपटॉप और कम्प्यूटर जब्त प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर और दफ्तर पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी इनकम टैक्स ने छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक, IT अफसरों ने अनुराग और तापसी से पुणे के वेस्टिन होटल में पूछताछ की भी की है। उनके घर और दफ्तर से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर जब्त किए गए हैं। 5 24 घंटे के अंदर 18 राज्यों में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीज मिले देश में वैक्सीनेशन के साथ कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 18 राज्यों में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। इनमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पाए गए। 6 अमेरिका से भी ज्यादा मरीज अब ब्राजील में अमेरिका के बाद अब ब्राजील में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। यहां हर दिन करीब 70 से 80 हजार संक्रमितों की पहचान हो रही है। अमेरिका के आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट हुई है 7 जब तक सरकार नहीं मानेगी, आंदोलन चलता रहेगा - राकेश टिकैत कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन तीन माह से ज्यादा समय से जारी है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को जारी रखने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार बात नहीं मानेगी, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। 8 डोज की रफ्तार हर दिन बढ़ रही वैक्सीनेशन में प्राइवेट सेक्टर को शामिल करने के बाद प्रति दिन डोज की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वैक्सीनेशन के फेज-2 के तहत पिछले तीन दिन में रोज ही औसत 2 लाख वैक्सीन डोज की बढ़ोतरी हुई है। 1 मार्च को 5.52 लाख डोज लगे थे, 2 मार्च को 7.68 लाख और 3 मार्च को 9.94 लाख डोज लगाए गए हैं। 9 वित्त मंत्री ने भी लगवाई वैक्सीन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली डोज़ लगवाई। टीकाकरण की तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, "भारत में होने का सौभाग्य, जहां विकास और विस्तार तेज़ी से होता है।" गौरतलब है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने वैक्सीन लगवाई है। 10 जर्मनी में 28 मार्च तक बढ़ाया गया लॉकडाउन जर्मनी ने देश में कोरोनावायरस से निपटने के मद्देनजर लगे लॉकडाउन को और तीन सप्ताह यानी 28 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है हालांकि इस दौरान कुछ पाबंदियों में छूट दी जाएगी. 11 पहले दिन 11 में से 8 विकेट स्पिनर्स ने झटके अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 205 रन पर सिमट गई। मैच का पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं। फिलहाल, रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन पर नाबाद हैं। पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे, जिसमें से 8 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे।


खबरें और भी हैं