क्षेत्रीय
27-Mar-2023

लाडली बहना योजना का काम करने से पटवारियों ने किया इंकार प्रदेश सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित सुपरवाइजर और पर्यवेक्षक भी हड़ताल पर है। जिसके चलते अब पटवारियों को लाडली बहना योजना का काम दे दिया गया है। इसे लेकर आज मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर जिला पटवारी संघ के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। जिसमें 3 सूत्रीय मांगे शामिल थी। जिला पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि लाडली बहना योजना महिला बाल विकास विभाग का काम है। पटवारी लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में सहयोग कर सकते हैं लेकिन इसमें काम नहीं कर सकते। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जेल बगीचे में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संगठन ने स्थानीय बस स्टैंड में अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों के कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया विश्व रंग मंच दिवस पर किरदार संस्थान ने दी प्रस्तुति विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर शहर की अग्रणी नाट्य संस्था किरदार संस्थान द्वारा स्थानीय शासकीय जवाहर कन्या विद्यालय में पंचतंत्र की कहानी का नाट्य रूपांतरण कर मंचन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित बच्चो को किरदार अध्यक्ष डॉ. पवन नेमा ने नौ रस के बारे में जानकारी दी साथ ही मंच से जुड़ने के फायदों से अवगत कराया। जनपद पंचायत में शिक्षा समिति की बैठक जनपद पंचायत में आज शिक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे. महिला ने शरीर पर की 9 कलश की स्थापना बोहता में रहने वाली सविता मालवी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने शरीर में माता रानी की भक्ति करते हुए 9 कलश की स्थापना की है। बता दें कि पिछले दिनों सविता मालवी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत में ओम की आकृति माथे में उभरने के कारण सुर्खियों में आई थी। सविता मालवी संतोषी माता की भक्त हैं। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र में उनके द्वारा माता रानी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसी क्रम में इस बार उन्होंने अपने शरीर पर 9 कलश की स्थापना की है। संतोषी माता कांच मंदिर में मनोकामना कलश स्थापित गुलाबरा स्थित संतोषी माता कांच मंदिर में 108 मनोकामना कलश स्थापित किए गए। चैत्र नवरात्र के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं किसानों की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने की कलेक्टर से मुलाकात वार्ड नंबर 35 कुलबहरा नदी में स्टॉप डेम बहने के बाद इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ था। इसे लेकर आज क्षेत्रीय किसानों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए किसानों की समस्या का निराकरण करने की मांग की। बड़ी माता मंदिर में वैष्णो देवी की झांकी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बड़ी माता मंदिर में माता वैष्णो देवी की झांकी बनाई गई है। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर माता रानी के दर्शन कर रहे हैं। शैलपुत्री माता मंदिर में भेंट की चुनरी खेड़ापति माता मंदिर पातालेश्वर समिति के द्वारा चैत्र नवरात्रि के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकालकर शैलपुत्री माता मंदिर में माता को चुनरी भेंट की गई। छोटी माता मंदिर में सुहागले पूजन छोटी माता मंदिर में आज ताम्रकार समाज की महिलाओं के द्वारा सुहागले की पूजा अर्चना करते हुए माता रानी से पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया


खबरें और भी हैं