फैंस कर रहे अमिताभ के जल्द ठीक होने की दुआ! - थमनेल अमिताभ बच्चन को दूसरी बार हुआ कोरोना, फैंस कर जल्द ठीक होने की दुआ अमिताभ बच्चन को दूसरी बार हुआ कोरोना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिर एक बार कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने करीब रहे लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी है। अमिताभ 79 साल के हैं और दूसरी बार संक्रमण की चपेट में आए हैं। अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं अभी कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। वो लोग जो मेरे साथ या आस-पास रहे हैं वो कृप्या अपना टेस्ट करवा लें'। बिग बी का ट्वीट सामने आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए कमेंट कर रहे हैं। विदेशों में चला आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का जादू लाल सिंह चड्ढा को इंटरनेशनल मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी साल 2022 में इंटरनेशनल मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. मगर इस फिल्म को आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने पीछे छोड़ दिया है और इंटरनेशनल मार्केट में इस साल शानदार कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'जॉली एलएलबी 3' में आमने सामने होंगे दोनों जॉली जॉली एलएलबी' और 'जॉली एलएलबी 2' की सक्सेस के बाद अब फिल्म के मेकर्स इसका तीसरा पार्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। पिंकविला के मुताबिक फिल्म के तीसरे पार्ट में पहले पार्ट के जॉली अरशद वारसी और दूसरे पार्ट के जॉली अक्षय कुमार को साथ लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा ये भी दावा किया या जा रहा है कि दोनों पार्ट में जज की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला तीसरे पार्ट में भी वापसी करेंगे। शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर का फिर दिखा स्वैग शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर इनदिनों ऑस्ट्रेलिया में पहुंचे हैं. फरहान और शिबानी ऑस्ट्रेलिया में अपनी फ्रेंड की शादी अटेंड करने पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों खूब एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. यहीं से शिबानी ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है. वीडियो में कृति इंटेंस वर्कआउट करती हुई दिखाई दीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कृति इंटेंस वर्कआउट करती हुई दिखाई दीं। वीडियो में कृति जिम में कड़ी मेहनत कर रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ' बीस्ट मोड'। कृति के इस वर्कआउट वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।