अमेरिका में कुछ खालिस्तान समर्थकों ने मंगलवार को किसानों के समर्थन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की। इन लोगों के हाथ में बैनर और खालिस्तान के झंडे देखे गए। हालांकि, इनकी संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी। दुनिया की सबसे बड़ी गुफा 326 दिन बाद पर्यटकों के लिए खोल दी गई है। सान डोंग नाम की यह गुफा वियतनाम में क्वांग-विन्ह प्रांत के नेशनल पार्क में मौजूद है। यह वैश्विक महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद थी। यह गुफा 9 किमी लंबी, 200 मीटर चैड़ी और 150 मीटर ऊंची है। दावा है कि इसके अंदर न्यूयार्क जैसी 40 मंजिला इमारतें बन सकती हैं। दुनिया में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी है। इस मामले में इजरायल दुनिया में आगे चल रहा है। वहां के दूसरे सबसे बड़े हेल्थ नेटवर्क ने दिसंबर में पहला और उसके बाद जनवरी में दूसरा डोज लगने वाले लोगों पर अध्ययन किया। इसमें पाया कि टीकाकरण के बाद नए मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 60 फीसदी तक घट गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर दूसरे महाभियोग की कार्रवाई सोमवार को शुरू हो गई। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने इसका प्रस्ताव सीनेट के पास भेज दिया। इसमें ट्रम्प पर लगाए गए सभी आरोपों को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ट्रम्प पर महाभियोग का समर्थन किया है। अमेरिका में नेवादा के क्लार्क काउंटी के बच्चे इन दिनों महामारी से उपजी परेशानियों से जूझ रहे हैं। मार्च 2020 में स्कूल बंद होने के बाद से काउंटी ऑफिस में ऐसे 3100 से ज्यादा मामले सामने आए, जिनमें बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता दिखा। इनमें आत्महत्या का विचार, खुद को नुकसान पहुंचाने जैसे मामले ज्यादा थे।