क्षेत्रीय
20-Dec-2019

1 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार माफियामुक्त मध्यप्रदेश बनाये जाने के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में संचालित सभी प्रकार के संगठित अपराधों के विरूद्ध प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से अनुविभाग स्तर पर 7 माफिया दमन दलों का गठन किया गया है। ये संयुक्त दल संबंधित अनुविभाग में विभिन्न संगठित अपराधों शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, अवैध रेत उत्खनन, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब विक्रय और अन्य किसी प्रकार के संगठित अपराध के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करेंगे । उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी राजेश शाही और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग को इन माफिया दमन दल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है । साथ ही संगठित अपराधों के संबंध में आम जनता से सूचनायें और शिकायतें प्राप्त करने के लिये जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 2 जनपद पंचायत छिंदवाडॉ की मासिक समीक्षा बैठक मुख्यकार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने जनपद के सभी अधिकारियों एवं सचिव रोजगार सहायकों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी अधूरे कार्यों को पूरा कराए खास तौर पर मनरेगा के पेंडिंग कार्यों को रूचि लेकर करवाए। उन्होने सभी 58 ग्राम पंचायतों की समीक्षा क्रमानुसार ली और सबकी प्रगति रिपोर्ट एक एक करके ली। बता दें कि इस दौरान जनसुनवाई, तालाब-कुंए बोरी बंधान, शौचालय निर्माण, मनरेगा, सहित सीएम हेल्पलाइन के मामलों की भी चर्चा की गई। 3 नगर पालिका निगम द्वारा पेंशनर भवन में शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा फुटकर व्यापारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया । 4 नगर पालिक निगम पेंशनर संघ द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल में वरिष्ठ पेंशनरों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया । 5 महिला एवं बाल विकास विभाग के लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह के दुष्प्रभाव की जानकारी किरदार संस्थान के कलाकारों द्वारा स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में हास्य व्यंग्य के माध्यम से दी गई। इसमें बताया गया कि बाल विवाह कराना एवं उसमें मदद दोनों ही गैर जमानती अपराध है। जिसमें दो वर्ष तक का कठोर कारावास एवं एक लाख तक का जुर्मानाभी है। नाटक में मुख्य भूमिका में डॉक्टर पवन नेमा प्रदीप बंदे बात सोनाली डेहरिया पल्लवी साहू निशु बांडेकर रेशमा खान आदि शामिल रहे । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पर्यवेक्षक ज्योति धारू , तनुजा ग्रेवाल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही । 6 जिले में एक सहायक भू अभिलेख अधिकारी के सुसाइड के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश का माहौल है. जिसके चलते जिला आदिवासी समाज ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. उनका आरोप है कि कलेक्टर के दबाव के चलते अधिकारी ने आत्महत्या की है. 7 दो दिन से बरारीपुरा सांवलेबाड़ी के कुंए मे गिरे हुए कोबरा सर्प को सर्प मित्र हेमंत गोदरे जब बाहर निकाल रहे थे तब कोबरा के आकर्षण में बंधे युवक उसका वीडियो बनाने में लगे थे। सर्पमित्र की पकड़ से बाहर निकलने के लिए कोबरा छटपटा रहा था। इसमे जरा सी चूक जानलेवा भी हो सकती थी। लेकिन हेमंत गोदरे ने पकड़ मजबूत करने के बाद जहरीले नाग को शहर के बाहर छोड़ा। 8 राज्य शासन के मुख्य सचिव और जबलपुर संभाग के कमिश्नर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ ण्श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियोंध्कार्यालय प्रमुखों के सभी प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये गये हैं और सभी जिलाधिकारियों ध्विभागीय अधिकारियों को किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान किये जाने को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। अवकाश से संबंधित विशेष प्रकरणों में पूर्व परीक्षण करके ही निर्णय लिया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है आगामी आदेश तक लागू रहेगा ।


खबरें और भी हैं