क्षेत्रीय
30-Dec-2019

राजधानी के वार्ड 32 से भाजपा पार्षद जगदीश यादव ने नगर निगम के अधिकारियों पर क्षेत्रीय विधायक एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा को गुमराह करने का आरोप लगाया है । पार्षद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड में जिस सड़क का 1 साल पहले भूमि पूजन हो चुका है । उस सड़क का अधिकारियों द्वारा मंत्री पीसी शर्मा को गुमराह कर दोबारा भूमि पूजन कराया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों पर स्थानीय पार्षद होने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम में नहीं बुलाने का हवाला देते हुए प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है । इस संबंध में भाजपा पार्षद जगदीश यादव एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा ।


खबरें और भी हैं