क्षेत्रीय
15-Jul-2023

सागर में एक अजूबा दृश्य देखने को मिला | EMS TV 15-JulY-2023 #sagarnews #mpnews #panchayatelection मध्य प्रदेश के सागर जिले के जनपद पंचायत मालथौन के ग्राम पंचायत विदवासन के सचिव विक्रम सिंह राजपूत के द्वारा एक ऐसा अजब गजब कारनामा किया गया जिसकी आप कभी कल्पना नहीं कर सकते भारतवर्ष में किसी को आपने गधों की पूजा करते हुए देखा क्या नहीं देखा होगा लेकिन यह कारनामा सचिव विक्रम सिंह राजपूत के द्वारा देखा गया एवं दंत कथाओं के आधार से गधा शीतला माता का वाहन है उसी आधार से जैसे कि कोई बड़े नेता के पास पहुंचने के लिए नेता के PA से बात करनी पड़ती है उसी तरह माता को प्रसन्न करने के लिए उनके वाहन की पूजा करते हुए दिखे विक्रम सिंह सचिव इस विशाल भंडारा और पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग सिरोंज के यहां भैरव बाबा मंदिर में पहुंचे जिसमें सभी वर्गों के लोग थे #sagarnews #mpnews #panchayatelection


खबरें और भी हैं