राष्ट्रीय
07-Jul-2023

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे जो कि वर्तमान में सागर में पदस्थ हैं इसके पूर्व जबलपुर में पदस्थ थे इनके जबलपुर एवं सागर स्थित आवास में आज प्रातः ईओडब्ल्यू सागर एवं ईओडब्लू जबलपुर की संयुक्त टीम ने सर्च कार्रवाई की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह कार्यवाही की गई अभी तक की गई कार्रवाई में स्टार पार्क शताब्दीपुरम जबलपुर में एक आलीशान ट्रिपलएक्स शताब्दीपुरम में एक प्लाट व नरसिंहपुर में शुगर मिल के कागजात मिले हैं। नरसिंहपुर में एक बैंक लाकर की सूचना है एवं विभिन्न बैंकों में खातों की जानकारी मिली है दोनों आवास में एक-एक फोर व्हीलर मिली हैl हाई कोर्ट ने जबलपुर के बहुचर्चित वेदिका ठाकुर हत्याकांड के आरोपित प्रियांश विश्वकर्मा के पिता का मकान तोड़ने के मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। प्रियांश के पिता लीलाधर विश्वकर्मा ने याचिका दायर कर बताया कि नगर निगम जबलपुर की ओर से उन्हें चार नोटिस भेजे गए हैं। इसमें कहा गया है कि मकान का निर्माण अवैध है इसलिए क्यों न उसे तोड़ दिया जाए। न्यायमूर्ति जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने याचिका यह कहते हुए निरस्त कर दी कि याचिकाकर्ता के पास अन्य विकल्प उपलब्ध हैं। जबलपुर पुलिस द्वारा नगर निगम को सूचना दी गई थी की प्रियांशु विश्वकर्मा जोकि संजीवनी नगर थाना अंतर्गत मर्डर का आरोपी है उसकी मकान की जांच की जाए प्रियांश विश्वकर्मा के पिता जी लीलाधर विश्वकर्मा जी ने कोर्ट में एक याचिका लगाई थी जोगी कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई है आने वाले समय में नगर निगम प्रियांश विश्वकर्मा का मकान तोड़ने की कार्रवाई करेगी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी को शासकीय सेवा में कार्य करने वाले कर्मचारियों को साधने की कोशिश कर रहे है. एक तरफ वो पंचायत विभाग में कार्यरत रोजगार सहायक आँगन बाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का वेतन बढ़ा रहे है तो वंही दूसरी तरफ महिला विकास अंतर गत कार्य करने वाली हजारों आशा और उषा बहनो का वेतन बढ़ाने में भटक गए. मुख्यमंत्री की इसी अनदेखी से नाराज होकर सैकड़ो आशा और उषा बहनो ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया रांझी थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के दो सौदागरों को उस समय दबोच लिया जब वे नशीले इंजेक्शन की खेप सौदागरों को पहुंचाने जा रहे थे पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इन दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रांझी के बापू नगर निवासी दुर्गेश और विकास डेहरिया नशीले इंजेक्शनौं की खेप लेकर कहीं जा रहे हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ा और उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें 140 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। जबलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज भारतीय सर्वजनजाति सेना के द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड यूसीसी का विरोध करते हुए कलेक्टर को राष्ट्रपतीं के नाम ज्ञापन सौपा हैजहाँ भारतिय सर्वजनजाति सेना के अध्यक्ष इंद्र कुमार कुलस्ते ने बताया की आदिवासी समाज द्वारा विवाह संस्कारतलाकबंटवारा मुंडन व अन्य प्रथाएं अपने नियम से करते आ रहे हैवही आदिवासियों को संविधान में पांचवी और छटवीं अनुसूची में पैसा एक्ट का अधिकार दिया हैअगर सामान्य नागरिक सहिंता लागू होती है तो आदिवासियों को दिए गए जबलपुर पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्राली चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्राली को ट्रेक्टर में फंसा कर जबलपुर से दमोह ले गए थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद जबलपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल 27 जून को सिहोरा निवासी नवरत्न पटेल और बलराम पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घर के बाड़े में ट्राली खड़ी हुई थी। इसी दौरान देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा ट्रैक्टर की ट्राली चुरा ली गई।


खबरें और भी हैं