शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम हाथीगढ़ा के समीप बने एक खेत तालाब में 3 मासूम बच्चियों की लाश मिली है। यह तीनों बच्चियां आदिवासी समुदाय की है और यह घर से जामुन तोड़ने के लिए कल निकली थी उसके बाद से लापता हो गई थी। सोमवार आज चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत आज प्रातः इन बच्चियों की डेड बॉडी एक के तालाब से बरामद हुई है। इस संबंध में पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि कल पॉइंट मिला था कि ग्राम हाथीगढ़ा की तीन आदिवासी बच्चियां घर से जामुन तोड़ने निकली थी इसके बाद से वह गायब हो गई है। इस सूचना के बाद से सतनवाड़ा व देहात थाना पुलिस और सतनवाड़ा थाना पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। आसपास तलाशने पर जब इन बच्चियों की कोई जानकारी नहीं मिली तो शंका के आधार पर गांव के समीप ही बने एक खेत तालाब में पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को आज प्रातः उतारा जहां से तीनों बच्चियों के शव बरामद हुए हैं। मारी गई बच्चियों में 12 वर्षीय शकीरा पुत्री अशोक आदिवासी और कल्याण आदिवासी की दो बच्चियां नंदनी 11 वर्ष और ललिता 8 वर्ष शामिल है। पुलिस ने तीनों मासूमों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा मर्ग की कायमी थाना सतनवाडा में कर ली गई है।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है जिसमें यह बच्चियां इस तालाब में डूब गई और डूबने से इनकी मृत्यु हो गई जिस समय कल यह तीनों बच्चियां घर से जामुन तोड़ने निकली उस दौरान इनके माता-पिता लकड़ी बीनने जंगल गए हुए थे।