मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली प्रवास से देहरादून लौट आए और देहरादून सचिवालय पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि केंद्र में प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ने कई सौगातें दी जिस वजह से उत्तराखंड में कई विकास के कार्य चल रहे हैं और इन्हीं विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होने कहा की केदारनाथ बद्रीनाथ और ऋषिकेश करनप्रयाग रेल प्रोजेक्ट्स की रफ्तार पर भी पीएम मोदी से बातचित हुई। उन्होने आगे कहा कि उत्तराखण्ड में अन्य विकास कार्यों और प्रोजेक्ट्स को लेकर भी प्रधानमंत्री से बातचीत की गई। हजारों करोड़ खर्च हो गए लेकिन देहरादून स्मार्ट सिटी फिर भी नहीं बन पाई 1 दिन की बारिश स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख देती है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो जाती है और आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इन कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार ने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि इस बार कावड़ यात्रा के दौरान यात्री अपनी बाइक से साइलेंसर निकालेंगे तो उन पर कार्यवाही की जायेगी । डीजीपी के निर्देश के बाद उत्तराखंड पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर भी पुलिस बिना साइलेंसर की मोटर साइकिलों को सीज कर रही है । ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा यह निर्णय लिया गया है । उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है की जब भाजपा सरकार शासन में आई थी तो बढ़ती महंगाई के नाम पर जीत हासिल की थी जबकि मात्र 10 सालों में भाजपा सरकार के शासन में महंगाई लगभग दोगुनी हो चुकी है आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दलों ने कमर कस ली है। इस बीच राजधानी देहरादून में भी लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम और लोक सभा की तैयारी को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। जो बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। और कॉन्ग्रेस एक अच्छी जीत हासिल करेगी।