थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले गांव बरखेड़ाकुर्मी में मंगलवार झंडा निकालने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी पत्थर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया । साथ ही जाति विशेष के खिलाफ गाली गलौज करते हुए जमकर नारेबाजी करने का मामला सामने आया है । घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। बुधवार को भीम आर्मी एवं कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्याओ ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को बजरंग दल समिति द्वारा गांव में झंडा निकाला जा रहा था इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी डंडे एवं पत्थर से हमला कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ की जाति विशेष के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर गाली गलौज एवं नारेबाजी की। इससे गांव में तनाव का माहौल निर्मित हो गया।