क्षेत्रीय
23-Dec-2019

उज्जैन की हीरामिल की चाल में सालो से चल रहे गांजा बेचने वाले को क्राइम पुलिस ने हिरासत में लिया है हीरामिल की चाल में रहने वाले हेमंत बुचा को मोके से पकड़ा है | हेमंत के पास से 2 किलो गांजा जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 20 हजार रूपए है आरोपी हेमंत अपनी माँ के साथ मिलकर गाजा बेचने का काम करता था | माँ बसंती बाई अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | उज्जैन की देवास गेट पुलिस ने माँ बेटे को आरोपी बनाया है | गांजा बेचने के मामले अब पुलिस वैधानिक कार्यवाही की बात कर रही है | एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया की पूर्व में भी इनके खिलाफ गांजा बेचने का प्रकरण दर्ज है इसमें हेमंत बुचा का जिला ब्रदर किया गया था | आरोपी पर जिला कलेक्टर के आदेश के उलंघन का मामले में प्रकरण लंबित है |


खबरें और भी हैं