(1 ) अबकी बार शेयर बाजार 60,000 के पार आज भारतीय शेयर बाजार शानदार मुकाम पर पहुंच गया है. बीएसई सेंसेक्स आज शुक्रवार को 60 हजार के पार खुला , सेंसेक्स ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है. बीएसई सेंसेक्स 273 अंकों की उछाल के साथ 60,158.76 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 60,333 की नई ऊंचाई तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ 17,897.45 पर खुला और बढ़ते हुए 17,947.65 तक चला गया. निफ्टी का भी यह अब तक का रिकॉर्ड है. . (2 ) चीनी कंपनी एवरग्रैंड का असर दुनिया भर में ! चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रैंड दिवालिया होने की कगार पर है और इसका असर पूरी दुनिया के शेयर शेयर बाजारों पर पड़ा है. एवरग्रैंड के ऊपर करीब 304 अरब डॉलर याने करीब 22.45 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. ऐसे में भारत के शेयर बाजार का रिकॉर्ड स्तर बनाआ बनाना भारतवासीयो के लिए अच्छी खबर है (3 ) आज अमेरिका में जो बाइडेन और मोदी की मुलाक़ात अपनी अमेरिका यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे। बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद यह पहला मौका है जब दोनों नेता आमने-सामने बैठकर बात करेंगे। (4 ) राहुल गाँधी के घर देर रात तक चली हाईलेबल मीटिंग पंजाब में अगले साल की शुरुआत में चुनाव है इसी को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर कल रात शुरू हुई एक बैठक कल रात 2 बजे तक चली, इस बैठक में जिसमें पंजाब में नए मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई. इस हाईलेवल मीटिंग में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद थे. (5 ) पंजाब के सीएम चन्नी बोले मेरी सुरक्षा कम करो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी ही सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. चन्नी ने पंजाब के नागरिकों के साथ रिश्ता जोड़ते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए इतने सारे लोगों का होना 'संसाधनों की बर्बादी' को दिखाता है , उन्होंने कहा की मेरी जान को किसी भी तरह की खतरा नहीं है क्योंकि मैं हर पंजाबी का भाई हूं और एक आम आदमी हु . ( 6 ) डीआरडीओ ने अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण को खारिज किया डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन , डीआरडीओ ने अग्नि-5 मिसाइल के संभावित परीक्षण की रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया। दरअसल मीडिया में खबरें चल रहीं थी कि डीआरडीओ गुरुवार को अग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है। (7 ) असम में कैमरामेन गिरफ्तार पूर्वोत्तर राज्य असम में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है. यहां दरांग जिले में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं. घायल के शरीर पर कूदने के मामले में एक कैमरामैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद असम की बीजेपी सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. (8 ) जनगणना में ओबीसी जातियों की गिनती नहीं - केन्द्र सरकार केंद्र की मोदी सरकार ने साफ किया है कि वह जनगणना में ओबीसी जातियों की गिनती नहीं करवाएगी. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में केंद्र ने कहा है कि इस तरह की जनगणना व्यावहारिक नहीं है. 1951 से देश में यह नीति लागू है. इस बार भी सरकार ने इसे जारी रखने का फैसला लिया है. (9 ) मुंबई की भायखला जेल में कैदीयों को कोरोना मुंबई की भायखला जेल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद सनसनी फैल गई. भायखला जेल में 20 महिला कैदी और पांच बच्चे कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. इसके अलावा पुरुषों के वार्ड में भी 10 कैदी संक्रमित हो गए हैं. सभी संक्रमितों को पास के स्कूल में बनाए गए कोरोना सेंटर में भेज दिया गया है. (10 ) महाराष्ट्र के सीएम उद्धव का आज जन्मदिन किंगमेकर से किंग की भूमिका तक पहुंचने वाले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का आज जन्मदिन है , उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उन्हें महाराष्ट्र की जनता सहित कई नेताओं ने बधाई दी है