अब जिले की ट्रैफिक पुलिस कैशलेस होने जा रही है। क्योंकि अब छिंदवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस ई-पेमेंट शुरू करने जा रही है, यानी अब शहर में ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए छिंदवाड़ा पुलिस को 60 पीओएस (पाइंट आफ सेल) मिली हैं। अब जल्द ही शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीओएस मशीनों के जरिए ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों से जुर्माने की राशि लेते नजर आएंगे। पहली बार शहर में इस तरह की शुरुआत होने जा रही है। इसे लेकर छिंदवाड़ा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग शनिवार से शुरू हो गई है। दरअसल ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों से पुलिस अभी तक जुर्माने की राशि नकद लेती थी। कई बार लोगों के पास रुपये नहीं होते, ऐसी स्थिति में उन्हें छोडऩा भी पड़ता है। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा पुलिस को 60 पीओएस मशीनें मिली हैं। जिसमें 6 मशीनें ट्रेफिक थाने को, जबकि तीन-तीन मशीनें शहर के तीनों थाना के अलावा जिले के सभी थाने को उपलब्ध कराई जाएगी। इनमेंं डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान किया जा सकेगा। नगर पालिक निगम के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके फुटकर सब्जी व्यापारियों के लिए स्थानीय जेल बगीचे में चबूतरे बनाए गए थे। इन चबूतरों के बजाय एक बार फिर से कई सब्जी व्यापारी वापस कलेक्ट्रेट रोड फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं। जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो रहा है। जबकि राहगीरों को भी यहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नगर पालिक निगम के द्वारा व्यवस्थित सब्जी बाजार लगाने के उद्देश्य से जेल बगीचे में फुटकर सब्जी व्यापारियों को दुकान आवंटित की गई थी। लेकिन व्यवस्थाओं में कमी बताकर कई सब्जी व्यापारी वापस सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं। न्यूटन वार्ड नंबर 8 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पार्षद पद का चुनाव जीता है इसके अलावा पंचायत चुनाव में कुछ क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के सरपंच निर्वाचित हुए हैं। इस उपलक्ष में आज आम आदमी पार्टी के द्वारा सत्कार चौराहे पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। छिंदवाड़ा में गहोई वैश्य समाज का सम्मेलन पेंशनर्स भवन में रखा गया , जहां पर समाज के सभी प्रबुद्धजनों ने शिरकत की. और गहोई समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार कंदेले (गुप्ता) ने अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद अपनी कार्यकारिणी भंग करते हुए नए सिरे से मतदान कराया. जिसमें छिंदवाड़ा में विष्णु बड़ेरिया को अध्यक्ष , सचिन गुप्ता को मंत्री एवं महेश बजरंगगढ़ी को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है एवं महिलाओं से श्रीमती रजनी कंदेले अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव निर्विरोध रूप से अनिल कंदेले द्वारा कराए गए है। समाज के सभी जनों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी बधाई देते हुए गहोई समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक दीपक खंडेलवाल द्वारा रविवार को डाईट क्लीनीक का फीता काटकर शुभारंम किया। परासिया रोड नागपुर डायग्नोस्टिक के बाजू में स्थित डाईट क्लीनीक की संचालक डाईटिशियन कृति तिवारी ने बताया कि स्वस्थ्य रहने के लिए एका बार डाईट क्लीनीक आकर आहार संबंधित सलाह लेकर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है। क्लीनीक के शुभारंम पर दीपक खंडेलवाल, श्रीमती खंडेवाल, प्रदीप तिवारी, कार्तिक तिवारी, चंद्रभूषण मिश्रा, निधि तिवारी, शशिभूषण मिश्रा, आनंद वारे, शिवसिंग डेहरिया ने बधाई दी। मां राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर शक्तिनगर गुलाबरा में सावन माह के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंदिर समिति के द्वारा भगवान शिव का महा रूद्र अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक किया। ईश्वर भक्ति का प्रतीक सावन के पवित्र माह में श्री दुर्गा मंदिर , श्री शिवोम तीर्थ कुंडलिनी महायोग आश्रम में अखंड रामायण का संगीतमय पाठ किया गया । रामायण की चोपाई से भगवान की आराधना की गई । अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ शनिवार सुबह 11 बजे से पूरे विधि-विधान किया गया । रविवार सुबह 11 बजे रामायण पाठ का समापन अभिषेक व हवन के साथ किया गया । जिसके बाद महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप द्वारा चंदनगांव, में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ किया गया। ग्रुप की नन्ही गायिका दोनो बहने गुंनु उईके एवं मेघा उइके ने मेरे भोले को लग गई भांग भोला नाचे रे जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ग्रुप के शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, कैलाश उईके, प्रदीप भारती,अंश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कामगार कांग्रेस प्रकोष्ठ के द्वारा टाउन हॉल में नवनिर्वाचित महापौर विक्रम आहके के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कामगार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा नवनिर्वाचित महापौर और उनकी टीम का स्वागत किया गया। सावन माह के अवसर पर चंदन गांव में हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने हिस्सा लेकर भजन संकीर्तन किया।