1 भारत और चीन के बीच पिछले कुछ महीनों से सीमा पर तनाव जारी है। गलवान घाटी के में भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों की झड़प होने के बाद से चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग उठने लगी थी। भारत ने कई चीनी ऐप्स पर बंदी लगा दी और भारतीय बाजार ने भी चीनी प्रोडक्ट से दूरी बनाकर आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ाये हैं ऐसे में चीन में भारत के उत्पाद की जोरदार बिक्री हुई है। अप्रैल से जुलाई की अवधि में चीन में भारत द्वारा दोगुनी मात्रा में स्टील का निर्यात किया गया है। चीन ने भारत से इतनी बड़ी मात्रा में स्टील का आयात किया है कि उसने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 2 बीएसई 839 अंक गिरकर 38,628 अंक पर और निफ्टी 260 अंक फिसल कर 11,387 अंक पर बंद हुआ। लगातार बढ़ रहे शेयर बाजार ने सोमवार को एक और रिकॉर्ड बनाया और 40 हजार का आंकड़ा पर किया, लेकिन पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना का मूवमेंट बढ़ने से बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से 1381 अंकों तक फिसलकर 38,628 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली। आज सुबह सेंसेक्स हालांकि 480 अंक बढ़कर खुला लेकिन पहले ही मिनट में 40 हजार के अंक को पार कर गया। इसमें 500 अंकों की बढ़त देखी गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी भी 105 अंक ऊपर 11,753 अंक पर कारोबार कर रहा था, लेकिन लद्दाख से आ रही खबरों के कारण बाजार में भारी बिकवाली के चलते 11,400 से भी नीचे बंद हुआ। 3 रिलायंस ने कोरोना काल के दौरान फिर एक बड़ी डील की है। इस डील के बाद बिग बाजार, फूड बाजार रिलायंस का हो गया है। रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल और एफबीबी कारोबार को 24,713 करोड़ में खरीद लिया है। इस डील से सिर्फ रिलायंस और फ्यूचर्स ग्रुप को ही फायदा नहीं होने वाला बल्कि इससे बैंकों को भी अच्छा लाभ होने वाला है। इस डील से कंज्यूमर को फ्यूचर ग्रुप के ब्रांड और प्रोडक्टस का फायदा मिलेगा। 3 विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने स्पाइसऑक्सी के लॉन्च की घोषणा की। यह एक कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल, नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन डिवाइस है, जो सांस की हल्के या मध्यम स्तर की समस्या वाले रोगियों के लिए एक प्रभावी समाधान है। इसके अतिरिक्त, स्पाइसजेट ने फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर भी पेश किया है। यह एक ऐसा आसान उपकरण है जो लोगों के शरीर में ऑक्सीजन स्तर को मापना आसान बनाता है। ‘मेड इन इंडिया’ स्पाइसऑक्सी स्पाइसजेट की सहायक कंपनी स्पाइसजेट टेक्नीक के इंजीनियरों की एक समर्पित टीम द्वारा इनोवेशन लैब में डिजाइन किया गया है। 4 मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 51,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 132 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 14,943 लॉट के लिये कारोबार हुआ। 5 आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जुलाई महीने में 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है। मुख्य रूप से इस्पात, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है। जुलाई, 2019 में आठ बुनियादी उद्योगों उत्पादन 2.6 प्रतिशत बढ़ा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में उर्वरक को छोड़कर अन्य सातों क्षेत्रों...कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट तथा बिजली क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट आई। 6 मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कमान भी अब गौतम अडानी के हाथों में आ जाएगी, अडानी ग्रुप मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 74 परसेंट हिस्सा खरीदेगा. इस डील को लेकर जीवीके ग्रुप और अडानी ग्रुप के बीच समझौता हो गया है. मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. 7 मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकाम सेक्टर की कंपनी जियो फाइबर ने सबसे सस्ता अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए प्लान के तहत कोई भी व्यक्ति सिर्फ 399 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट सेवा का फायदा उठा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने सभी नए कस्टमर को 30 दिन का फ्री ट्रायल देने की भी घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी है। जियो फाइबर ने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए नए इंडिया का नया जोश मुहिम के तहत प्रत्येक घर में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए नई टैरिफ योजनाओं को शुरू किया है। 8 फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल फ्यूचर ग्रुप की इंश्योरेंस कंपनी फ्यूचर जनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को खरीदने जा रहे हैं। इस सौदे को लेकर फ्यूचर ग्रुप और सचिन बंसल के नेतृत्व वाली कंपनी नावी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच एडवांस स्तर पर बातचीत चल रही है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से मिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सौदा 1400 से 1500 करोड़ रुपए में हो सकता है। 9 कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। भारत अनलॉक 4 की गाइडलाइंस जारी हो गई है। इस बीच इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी पाबंदी को 30 सितंबर तक बढा दिया है। इंडियन एविएशन रेगुलेटर ने सोमवार को कहा है कि इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी रोक को 30 सितंबर तक बढा दिया है। 10 ह्यूंदै क्रेटा को मिली बड़ी सफलता के बाद अब कंपनी भारत में अपनी एसयूवी रेंज को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी भारत में दो एसयूवी और एक हैचबैक कार ला सकती है। ह्यूंदै अपनी क्रेटा का 7 सीटर वर्जन तो ला ही रही है, साथ में 8 सीटर पर भी काम कर रही है। 7 सीटर क्रेटा को भारत में 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। बड़ी क्रेटा की कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसका डिजाइन काफी हद तक सामने आ गया है।