वरिष्ठ पत्रकार चिंतक बुद्धिजीवी लेखक और अंतराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रताप वैदिक का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित शमशान भूमि में किया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हषवर्धन केंद्रीय मंत्री रामदास अठवले प्रहलाद पटेल भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय विजय गोयल सुशील मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल जनार्दन द्विवेदी नवीन जिंदल मोहन प्रकाश और केसी त्यागी के साथ ही पत्रकार हरिशंकर व्यास सनत कुमार जैन श्रवण गर्ग साहित्यकार जे.एस. राजपूत समाजसेवी जयभगवान गोयल विधायक चेतन्य काश्यप आदि के अलावा कई प्रमुख हस्तियाँ और समाज सेवियों सहित गणमान्य लोगों ने उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि हृदय गति रूक जाने से 14 मार्च की सुबह उनका 78 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया था।