क्षेत्रीय
05-Dec-2019

राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड 11मील के पास स्थित ब्रिटिश पार्क में के सेरा सेरा मिलीप्लेक्स का शुभारभ हुआ । इस अवसर पर प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई जिसमें जानकारी दी गई कि ब्रिटिश पार्क और हमारी विचारधारा मिलती है, जिसका उद्देश्य आम जनता के लिए शानदार और बेहतरीन एंबियंस में पॉकेट फ्रेंडली सिनेमा का अनुभब कराना है। गौरतलब है कि "के सेरा सेरा" मिनीप्लेक्स का परिचालन भारत में लगभग 527 शहरो में किया जाना हे, जिसमे से 120 शहरो में इसका शुभारम्भ हो चूका है ।


खबरें और भी हैं