मनोरंजन
24-Dec-2022

पठान के गाने पर बादशाह फिल्म का गाना! पठान के गाने पर सटीक बैठा बादशाह फिल्म का गाना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान गुरुवार को रिलीज हो गया। रिलीज के बाद से ही इसे दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैंस में इस गाने को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस गाने को लेकर नए-नए रीमिक्स भी बनाए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर oye ankit नाम के शख्स ने इस गाने को सिंक करके रीमिक्स वर्जन बनाया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है। पति के साथ एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में फोटोशूट क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी और डीजे वाले बाबू फेम नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में पति के साथ एक ऑल-ब्लैक आउटफिट में फोटोशूट कराया है। जिसके कई फोटोज और एक वीडियो नताशा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नताशा ब्लैक डिजाइनर सूट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं वहीं फोटो में हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर बेहतरीन पोज दिए है। अपने आप को जानबूझ कर कोरोना से संक्रमित कर लिया चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आपको हंसी भी आएगी। दरअसल चीन की रहने वाली एक 38 वर्षीय सिंगर जेन झांग ने अपने आप को जानबूझ कर कोरोना से संक्रमित कर लिया जिससे कि वो आने वाली न्यू ईयर पार्टी को एन्जॉय कर सके। दुनियाभर में 600 मिलियन यानी करीब पांच हजार करोड़ का बिजनेस अवतार द वे ऑफ वाटर ने पहले हफ्ते में पूरी दुनियाभर में 600 मिलियन यानी करीब पांच हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है। भारत में फिल्म शानदार कमाई कर रही है। फर्स्ट वीक में फिल्म ने 193.60 करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। पहले हफ्ते में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये दूसरी हॉलीवुड फिल्म बन गई है।


खबरें और भी हैं