राष्ट्रीय
21-Aug-2019

1 चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग दूसरी बार ठुकरा दी।ईडी ने चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है, उसे आशंका है कि चिदंबरम विदेश जा सकते हैं। 2 चिदंबरम की छवि खराब कर रही केंद्र सरकार - राहुल गांधी आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की साजिश बताया है। राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार चिदंबरम की छवि खराब करने के लिए एजेंसियों और बिना रीढ़ की मीडिया के एक वर्ग का इस्तेमाल कर रही है। 3 राजकीय सम्मान के साथ बाबूलाल गौर का अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया। बाबूलाल गौर का राजकीय सम्मान के साथ सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 4 अयोध्या केस: CJI बोले- धर्मग्रंथ की जगह सबूत दें रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने रामजन्म स्थान पुनरुद्धार समिति के वकील से कहा कि वह इस मामले में पुख्ता सबूत पेश करें और पुराणों का जिक्र ना करें. क्योंकि ये मामला किसी आस्था का नहीं है बल्कि विवादित जमीन से जुड़ा है. 5 योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया। बुधवार को राजभवन में 23 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इनमें 18 नए चेहरे हैं।मंत्रिमंडल में छह कैबिनेट, छह स्वतंत्र प्रभार और 11 राज्यमंत्री शामिल किए गए हैं। 6 बाढ़ राहत में लगा निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार दोपहर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। निजी कंपनी का यह हेलिकॉप्टर बाढ़-बारिश प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाकर लौट रहा था। 7 चांद की दूसरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-2 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने बुधवार को चंद्रयान 2को चांद की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश करा दिया है. अब अगले सात दिनों तक चंद्रयान-2 अब चांद के चारों तरफ 118 किमी की एपोजी और 4,412 किमी की पेरीजी वाली अंडाकार कक्षा में चक्कर लगाएगा. 8 अभिनंदन को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो ठेर बालाकाेट एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान गिराते वक्त पीओके में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ने वाले पाकिस्तानी कमांडो काे भारतीय सेना ने मार गिराया। 9 मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व होगा भव्य मथुरा के मंदिरों में इस साल जन्माष्टमी पर्व ‘सशक्त भारत-समृद्ध भारत-अखण्ड भारत’ के संकल्प के साथ मनाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार आस्था के उत्सव को इवेंट कंपनी के जरिए भव्य बनाने का फैसला किया है। इस बार अष्टमी पर्व पर स्वर्ण जड़ित कामधेनु स्वरूपा गाय जन्म के बाद कान्हा का दुग्धाभिषेक करेगी। इसके लिए राजस्थान से गाय का दूध और घी मंगाया जाएगा। 10 शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नुकसान पर बंद शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 267 अंक लुढ़क कर 37,060 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 98.30 प्वाइंट नीचे 10918.70 पर हुई।


खबरें और भी हैं