राष्ट्रीय
04-May-2021

देश को कोरोना से बचाने का बचा एक ही रास्ता.... कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है और वह है पूर्ण लॉकडाउन. बंगाल के बाद अब UP में भाजपा का सफाया पश्चिम बंगाल के नतीजों के बाद बीजेपी नेताओं की नींद उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजों ने उड़ा दी है. इन चुनावों में बीजेपी को सियासी तौर पर बड़ा झटका लगा है. अयोध्या से लेकर मथुरा और काशी सहित प्रदेश के कई जिलों में सपा ने दावा किया है कि बीजेपी को वो करारी मात दी है. 3,449 कोरोना मरीजों की मौत देश में पिछले दो दिनों में कोरोना के नए मामलों में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन कोविड-19 से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.57 लाख से अधिक नए केस सामने आए हैं. जबकि 3,449 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राहत सामग्री की पांचवीं खेप भारत पहुंची कोरोना संकट से निपटने के लिए दुनियाभर के तमाम देश भारत में राहत सामग्री भेज रहे हैं. आज कुवैत, यूएई यूके, अमेरिका से मेडिकल सप्लाई देश में पहुंची हैं. अमेरिका से राहत सामग्री की पांचवीं खेप भारत पहुंची है. टीएमसी को चेतावनी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों व असामाजिक तत्वों के बीच हिंसा की कई खबरें सामने आईं। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने टीएमसी को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के सांसदों, मुख्यमंत्री और विधायकों को भी दिल्ली आना है।  2.24 लाख करोड़ रुपये का निर्यात देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अप्रैल 2021 में निर्यात पिछले साल अप्रैल 2020 के मुकाबले करीब तीन गुना अधिक रहा. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में भारत ने लगभग 2.24 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया.


खबरें और भी हैं