खेल
04-Jan-2020

1 ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में 451 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. इसमें सबसे अहम योगदान मार्नस लैबुशेन का रहा जिन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाते हुए अपना सर्वोच्च निजी स्कोर बनाया. 2 इंग्लैंड के हाल ही में चल रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले खिलाड़ी एक के बाद एक बीमार पड़े फिर पहले टेस्ट में मेहमान टीम की करारी हार. अब उसके एक अहम बल्लेबाज रोरी बर्न्स अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए तो टीम प्रबंधन ने अभ्यास के प्रारूप पर ही बैन लगा दिया. 3 पहले टेस्ट में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पेसर का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 262 रन बना सकी. 4 टीम इंडिया रविवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है. पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाना है. 5 पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल विवादों में घिर गए हैं. उन पर अंपायर से गाली-गलौच करने का आरोप है. यह विवाद आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में हुआ.


खबरें और भी हैं