राष्ट्रीय
21-Jan-2020

1 सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा - गृहमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली के दौरान कहा कि मैं देश को बताना चाहता हूं कि सीएए के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। 2 सीएए -शायर मुनव्वर राना की 2 बेटियों समेत 125 पर केस दर्ज लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सोमवार देर शाम शायर मुनव्वर राना की दो बेटी सुमैया और फौजिया समेत 125 के खिलाफ धारा-144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया। इस पर राना ने कहा- पुलिस का काम है एफआईआर दर्ज करना। वो कर रही है। यह दोहरा कानून देश को बर्बाद करने के लिए है। अगर शासन-प्रशासन सूझबूझ से कदम नहीं उठाएगा तो देश की हालत और खराब हो जाएगी। 3 पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़य 2 आतंकी मारे गए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वहीं, सेना का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल पुलिस ऑफिसर शहीद हो गया। 4 सरयू में पीपा पुल से टकराकर पलटी नाव सरयू नदी में पीपे के पुल से टकराकर मंगलवार को नाव पलट गई। नाव में 32 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोग तैरकर किनारे पहुंच गए जबकि 19 अभी भी लापता हैं। पुलिस गोताखोरों की मदद से बचावकार्य में जुटी है। 5 मणिशंकर अय्यर ने 36 मंत्रियों को डरपोक बताया कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने जम्मू-कश्मीर जा रहे भाजपा के 36 मंत्रियों को डरपोक बताया। उन्होंने कहा कि इनमें से 31 जम्मू जा रहे हैं, जबकि पांच ही कश्मीर जा रहे। 6 पीएम-गृह मंत्री ने देश से झूठ बोला -कपिल सिब्बल मंगलवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बोले गए 9 झूठों को गिनाया. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि डिटेंशन सेंटर से लेकर फोर्स के इस्तेमाल तक कई मसलों पर अमित शाह, पीएम मोदी ने झूठ बोला है. 7 बर्फ की सफेद चादर में लिपटा मां वैष्णो देवी का दरबार मां वैष्णो देवी का दरबार, भैरव घाटी और त्रिकुटा पर्वत बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। देर रात से शुरू हुई बर्फबारी व बारिश अभी भी जारी है। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बैटरी कार सेवा, हेलीकॉप्टर सेवा और भवन से भैरव घाटी के बीच चलने वाली पैसेंजर केबल कार को फिलहाल बंद कर दिया है। 8 पश्चिम बंगाल सरकार भी लाएगी सीएए विरोधी प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की विधानसभा में 27 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी है। इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शुरुआत से ही इस कानून का विरोध कर रही हैं। 9 वाइल्डकार्ड से आईं शारापोवा पहले ही राउंड में बाह ऑस्ट्रेलियन ओपन मंगलवार को 2008 की चौम्पियन रूस की मारिया शारापोवा को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। वे वाइल्डकार्ड से टूर्नामेंट में आईं थी। शारापोवा को 19वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया की डोना वेकिच ने शिकस्त दी। 10 सेंसेक्स 205 अंक गिरकर 41324 पर बंद शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 205अंक गिरकर 41,323 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 55 प्वाइंट नीचे 12,170 पर हुई।


खबरें और भी हैं