मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी के ग्राम बाया में आदिवासी समाज की नाबालिग लड़की से दुराचार के मामले को लेकर लोगों ने रेहटी थाने का घेराव किया। आदिवासियों ने एक और दुराचारी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर नारेवाजी की और ज्ञापन सौंपा। 14 फरवरी को रेहटी थाने के ग्राम बाया में आदिवासी समाज की नाबालिक लड़की से दुराचार की घटना हुई थी जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने दर्ज कराई थी पीड़िता के बयान के अनुसार रेहटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। आज आदिवासी संगठन एवं पीड़िता परिवार सहित रेहटी थाने का घेराव किया साथ घटना में एक अन्य आरोपी का होना भी बताया जिसे पुलिस ने रिपोर्ट में नही लिखा उसी सिलसिले में मुख्यमंत्री और एस पी के नाम ज्ञापन दे कर आरोपी को गिरफ़्तार करने मांग की है। #rehtinews #shivrajsinghchouhan #sehorenews #crime_news #mppolice