क्षेत्रीय
20-Jan-2020

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी... यूजीसी विस्तार गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में कॉलेज की छात्राओं के अलावा घरेलू कामकाजी महिलाओं को भी शामिल किया गया था... कार्यक्रम की आयोजिका डां. शशिकिरण नायक ने बताया कि... इस बढ़ती महंगाई के दौर में घरेलू कामकाजी महिलाएं किस तरह अपने बजट के मुताबिक वित्तीय प्रबंधन करें... साथ ही छात्राएं सुरक्षा ऒर स्वास्थ्य के प्रति किस तरह जागरूक हों... इस बारे में सभी को जानकारी दी गयी...इस दौरान महिला उद्यमी के रूप में कार्यक्रम में आई प्रीतिमा को मंच से सम्मानित किया गया....कार्यशाला में कॉलेज की प्रिंसिपल डां. मंजुला शर्मा, विभागाध्यक्ष डां. रेखा रिछारिया, डां प्रीति पचौरी, डां. नंदिनी वर्मा, डां. अर्चना गॊर, डां. छाया चन्द्रवंशी ऒर डां. चंद्रा डोंगरे प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।


खबरें और भी हैं