1 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी का निधन हो गया है । उन्होंने 74 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को अंतिम सांसें लीं। उनके बेटे अमित जोगी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। एक्सप्रेस मीडिया समूह जोगी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है l समूह के जबलपुर एक्सप्रेस बालाघाट संस्करण के पहले ऑफसेट पर छपने वाले अखबार का शुभारम्भ 1993 में अजित जोगी द्वारा किया गया था उस समय जोगी राज्यसभा सांसद थे l इसके बाद 2001 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहते हुए अजित जोगी भलाई में ईएमएस न्यूज एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें उन्होंने समाचार एजेेंसी की कार्यप्रणाली को सराहा था और बेहतर भविष्य की कामना की थी। समूह के प्रधान संपादक सनत कुमार जैन और एक्सप्रेस पत्र समूह परिवार ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति दे । 2 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनों ने केंद्र की मोदी सरकार से न्याय की गुहार लगाएं है और बालाघाट कलेक्टरेट के सामने सांकेतिक विरोध कर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से अपनी बात रखी ।। कोरोना महामारी मे मध्यम वर्ग के परिवारों को ₹10000 प्रतिमाह का भुगतान शासन द्वारा किया जाए द्वितीय किसानों को प्रति माह ₹7500 दिया जाए । तीसरा मनरेगा की कार्यों की अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिवस किए जाएं । इस विषय पर बालाघाट जिले में भी कांग्रेस समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर यूट्यूब के जरिए अपना सरकार के विरोध विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया तथा अपनी बात रखी। 3 नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण महिला मंडल अध्यक्ष रंजना वैध के द्वारा भीषण गर्मी के चलते नदी तालाबो का पानी सूख चुका है जिसके कारण परिंदों के लिए जल पात्र हॉस्पिटल परिसर के अंदर लगाए गए और समय समय पर पात्रों को पानी से भरा रखे ताकि पक्षीयो को पानी मिल सके । इस दौरान रंजना वैध,शिला पटल, अतुल वैध, डॉ अड़में शिला परिहार ,उर्वशी वैध सयम कावड़े सहित अन्य लोग शामिल थी। 4 भीषण गर्मी का समय चल रहा है। चारो ओर पानी के लिए त्राही त्राही मची हुई है। जिसके चलते शहर के कुछ जगहो पर लोगो ने सार्वजनिक नलो पर मोटर लगाकर पानी खिचने का कार्य कर रहे है। जिससे नलो मे आने वाला पानी कम आने पर वार्डवासियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इस संबध में वार्डवासियो ने बताया कि भीषण गर्मी शुरू है। और इस गर्मी के मौसम मेें अधिकांश जगहो पर पानी की दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते बडी़ मुश्किल से पानी मिलता है। लेकिन शहर के अधिकांश जगहो पर कुछ लोगो ने सार्वजनिक नलो पर मोटर लगा रखी है। 5 इस वर्ष मानसून समय पर आने की संभावना के कारण कच्चे मकान में रहने वाले अपन-अपने घरों की मरम्मत व छत को सुधारने में लग गए । बरसात आने के पूर्व अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की छत को छाने का कार्य प्रारंभ है। ग्रामों में अधिकतर घर कच्चे होते हैं। और इसमें कवेलू की छत होती है। जिसे ग्रामीण बरसात पूर्व ठीक करते हैं। ग्रामीण बरसात आने के पूर्व पानी टपकने से बचने के लिए घर की मरम्मत करवाते हैं। जिससे बरसात में अपना घर गिरने व गीला होने से बचा सके । 6 कोरोना महामारी के चलते बालाघाट के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने बताया कि शुक्रवार को आईसीएमआर लैब जबलपुर से बालाघाट जिले की 12 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बालाघाट जिले में अब तक कोरोना पाजेटिव मरीज ७ है और उनका उपचार किया जा रहा है। कोरोना पाजेटिव सभी ७ मरीज स्वस्थ्य है और उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। 7 कोतवाली पुलिस द्वारा आज कलेक्ट्रेट के पास राह पर चलने वाली लोगों को जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे ऐसे लोगों का चालान काटा एवं दुकानदारों को समझाइश देते हुए कई लोगों के दुकानदारों के भी चालान काटे शहर में पूर्णा वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही ना हो पाए इसीलिए लोगों पर सख्ती बरती जा रही है जो लोग मास्ट नहीं पहन के घूम रहे हैं ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है साथ में नगर निगम की टीम भी पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई 8 जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चांगोटोला के ग्राम गुडरू ,घंघरिया मेें नल जल प्लांट संचालित होने के बाद भी ग्रामीणो को गर्मी के दिनो मे पानी नही मिलने के कारण एक 9वर्षीय मासूम नव्या मंडलवार नदी पहुचकर गड्डा खोदकर झिरियां से पानी निकालने की खबर 27 मई को ईएमएस ने प्रमुखता से समाचार दिखाया था। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान मे लेते हुए अधिकारियो का दल गुडरू पहुचकर नव्या मंडलवार को नल जल योजना का लाभ देते हुए घर पर नल लगा दिया।