क्षेत्रीय
17-Mar-2020

1 संस्कारधानी के लोग बढ़ चढ़कर एक दूसरे के सहयोग के लिए जाने जाते है। यहां के लोग रास्ते से रोककर लोगो को भंडारा भी खिलाते है, लेकिन अब वक्त आ चुका है कि वे लोगो को रास्ते मे रोककर न सिर्फ मास्क बांटें बल्कि कोरोना वायरस के लिए जागरूक भी करें।ये कहना है कलेक्टर भरत यादव का। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जिले में मास्क की कोई कमी नही है।अब तो सेंट्रल जेल और वृद्धाश्रम से भी मास्क बनाए जाएंगे।इसके अलावा गारमेंट क्लस्टर के व्यापारियों से भी मास्क बनाने को लेकर सहयोग लिया जा रहा है।कलेक्टर का कहना था कि कोरोना वायरस पोजटिव केस को लेकर जिले में कोई मरीज अब तक नही मिला है हां इस सिलसिले में अफवाह जरूर उड़ी है।अगर कोई व्यक्ति सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित है तो वह चिकित्सक को दिखा सकता है।विक्टोरिया और मैडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है और जबलपुर में स्थिति नियंत्रण में है। 2 बकाया भुगतान को लेकर जबलपुर नगर निगम ने अब अपने तेवर सख्त कर दिए है।सोमवार को सम्भाग क्रमांक 2 की टीम ने शहर के जाने माने व्यापारी शंकर मच्चानी की उखरी रोड स्थित जमीन को अधिग्रहित कर लिया।मच्चानी द्वारा इसका इस्तेमाल बरातघर के रूप में किया जाता रहा।उसे कई बार बकाया टेक्स के भुगतान के लिए खबर दी गई लेकिन वह टालमटोली में लगा रहा।आखिरकार निगम अधिकारियों का सब्र जवाब दे दिया और उन्होंने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। बाइट देवेंद्र प्रताप सिंह संभागीय अधिकारी 3 जबलपुर के बारह ग्राम पंचायत के नजदीक अज्ञात लोगों ने मरी हुई मुर्गियों को फेंककर सनसनी मचा दी।ग्रामीणों की नजर जब जंगल से लगी सड़क पर पड़ी तो बोरियों में मुर्गियों की लाशें भरी हुई थी।मामले की सूचना तत्काल वन महकमे को दी गई।खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन महकमे की टीम ने जांच शुरू कर दी है। बाइट जांच अधिकारी 4 एसपी अमित सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर 6 लाख की चोरी का खुलासा किया है। इश दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि यह चोर सूने घरों को निशाना बनाते थे और शहर के अलग अलग थाना क्षैत्रों में वारदात को अंजाम देते थे । 5 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के के प्रयासों के तहत जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनी लिमिटेड द्वारा शहर में संचालित की जा रही मेट्रो बसों को सेनिटाइज करने का काम प्रारम्भ कर दिया गया है ।मेट्रो बसों की नियमित तौर पर साफ - सफाई और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है ।


खबरें और भी हैं