क्षेत्रीय
24-Jul-2023

बैठक में आगामी आंदोलन की बनेगी रणनीति मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन लंबित मांगों को लेकर सरकार से नाराज है । पिछले कई सालों से संगठन द्वारा 4 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से लगातार गुहार लगाई जा रही है । बावजूद इसके अभी तक उनकी उचित मांगों पर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया है इससे नाराज होकर संगठन द्वारा आगामी 30 जुलाई को राजधानी भोपाल में एक बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है । बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के मूल प्रांत अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि वह अपनी 4 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर राजधानी भोपाल के मायाराम सुरजन भवन में 30 जुलाई को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं । इस बैठक में संगठन से जुड़े प्रदेश भर के पदाधिकारी शामिल होंगे जिसमें आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी ।


खबरें और भी हैं