मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ओबीसी महासभा के पदाधिकारी और युवाओं द्वारा शिवपुरी में काले कपड़े दिखाकर विरोध जताया। शिवपुरी के पोलो ग्राउंड पर आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा संभाग स्तरीय सम्मेलन में ओबीसी महासभा से जुड़े पदाधिकारी और युवक घुस आए। यहां पर दो युवक काले कपड़े लेकर के आ गए और अपना विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री की सभा का विरोध किया। इस दौरान ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग की। सीएम की सभा में काले कपड़े लेकर इन युवकों के घुस आने के बाद हड़कंप मच गया। सभा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन युवकों की पिटाई कर दी। बाद में इन युवकों को पकड़ लिया गया। गौरतलब है कि शिवपुरी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागस्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद केपी यादव खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।